Adah Sharma: अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. पिछले हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसके बाद से सभी अदा की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अदा शर्मा केरल की लकड़ियों पर रंगभेदी कमेंट करने वाले यूजर पर भड़क गई और उसे मुहंतोड़ जवाब दिया.
भद्दे कमेंट से भडकी Adah Sharma

इंस्टाग्राम पर एक सवाल काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमे पूछा जा रहा हैं कि क्या आपको ‘द केरला स्टोरी’ में अदा की परफॉर्मेंस पसंद आई?. इस सवाल के जवाब में एक एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “केरल की लड़कियां इतनी गोरी नहीं होती.”
करेल की लड़कियों पर रंगभेदी कमेंट करने वाले इस यूजर को अदा खान(Adah Sharma) ने बिना किसी देरी के करार जवाब देते हुए लिखा, “मैं अदा शर्मा असल ज़िन्दगी में केरल से हूं. मलयाली लड़कियां हैं साईं पल्लवी, नित्या मेनन.”
अदा का ये कमेंट कुछ ही मिनटों में वायरल हो रहा हैं लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस अदाकारा ने कुछ देर बाद अपना कमेंट डिलीट कर दिया. ALSO READ : अदा शर्मा की ये 10 बोल्ड फोटोज देखकर दिल की धड़कन हो जाएगी तेज
देखें Adah Sharma का कमेंट:-

क्या हैं Adah Sharma की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी?

अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बीजी हैं. इसी बीच एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उसने पूछा गया कि वह 32 हजार लड़कियों के केरल से लापता होने और धर्म परिवर्तन होने और चरमपंथी इस्लामिक राज्यों इराक और सीरिया में शामिल होने के बारे में हो रही चर्चा को लेकर कैसे महसूस करती हैं?.
इस सवाल के जवाब में अदा के कहा, ‘फिल्म की स्टोरी सच में बेहद डरावनी है और फैक्ट ये है कि कुछ लोग इसे प्रोपोगेंडा कह रहे हैं या लड़कियों के गायब होने से पहले संख्याओं के बारे में सोच रहे हैं. इसके बजाय, यह होना चाहिय था कि हम इस बात पर चर्चा करते कि लड़कियां लापता हैं और फिर नंबर्स के बारे में सोचा जाता.” ALSO READ : ब्रालेस ड्रेस पहनकर निया शर्मा ने झुककर क्लिक की सेल्फी… फिर दिख गया कुछ ऐसा नजारा