RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 में आज लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 43वां लीग मुकाबला खेला जा रहा हैं. हालाँकि इस मैच से एक ऐसी खबर सामने आई हैं, जिसने क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ दिया हैं.
RCB vs LSG मैच के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल

बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मैच से खबर ये आ रही हैं कि केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. इसके बाद उन्हें साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी गैरमौजूदगी में कृणाल पांड्या को स्टैंडिंग कप्तान बनाया गया हैं. ALSO READ : केएल राहुल की खराब परफॉमेंस पर सुनील शेट्टी करते है ये काम, एक्टरने खुद किया खुलासा
Kl Rahul injured pic.twitter.com/EuYpDavkxc
— Aakash Chopra (@Aakash_Vani_1) May 1, 2023
दरअसल आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने कवर की तरफ एक शानदार शॉट खेला. जिसे रोकने के प्रयास में केएल राहुल बाउंड्री तक दौड़े. इस दौरान उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया हैं. इस घटना के बाद केएल राहुल दर्द के कहराते हुए नजर आए.
KL Rahul injured #LSGvsRCB pic.twitter.com/ZpMBw0bMM3
— Vanson Soral (@VansonSoral) May 1, 2023
इसके बाद केएल राहुल को साथी खिलाडियों की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया. मैदान में केएल राहुल के साथ जब ये घटना हुई. उस दौरान उनकी पत्नी अथिया शेट्टी स्टेडियम में बेहद चिंतित नजर आई. दरअसल उन्हें चेहरे पर ये साफ-साफ झलक रहा था कि वह केएल राहुल की चोट से काफी परेशान हैं.
प्लेऑफ की रेस के लिए अहम हैं केएल राहुल (RCB vs LSG)

आईपीएल 2023 में अब तक लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अब तक शानदार खेल दिखाया हैं और 8 मैचों में से 5 जीत के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. बात अगर केएल राहुल की करे तो सलामी बल्लेबाज ने अब तक सीजन में खेले 8 मैचों में 34.25 की औसत पर 114.64 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं. जिसमे दो अर्द्धशतक शामिल हैं. ALSO READ : पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दरबार पहुंची केएल राहुल, देखें फोटो