संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. वह दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के बेटे हैं. इसके बावजूद उन्होंने खुद की मेहनत से बॉलीवुड में सफलता हासिल की हैं. संजू बाबा ने साल 1981 में रॉकी फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजय दत्त पहली ही फिल्म के बाद रातो-रात स्टार बन गए थे. इस दौरान कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर के चर्चे सुनने को मिले लेकिन संजू का दिल ऋचा शर्मा पर आया और उन्होंने शादी कर ली.
संजय और उनकी पहली पत्नी ऋचा की पहली मुलाकत एक फिल्म के मुहूर्त पर हुई थी. जिसके बाद पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गयी. उन्हें पता ही नहीं चला. साल 1987 में संजय और ऋचा ने शादी की थी.
शादी के बाद कुछ वर्षों तक दोनों का रिश्ता बेहद अच्छे से चला. दोनों की एक बेटी भी हुई. जिसका नाम त्रिशला रखा गया. लेकिन उनका खुशहाल जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चला और ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया. जिसके बाद ऋचा को ईलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा लेकिन संजू सपनी शूटिंग से समय निकालकर उनसे मिलने जाते रहते थे.
ऋचा की बिमारी के दौरान संजय और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोरने लगी थी. ये खबर जब ऋचा तक पहुंची थी उन्होंने मुंबई वापसी आने का फैसला किया लेकिन उनकी खराब सेहत उन्हें ऐसा करने नहीं दे रही थी. बताया जाता हैं कि ऋचा जब मुंबई आई थी तो संजू उन्हें लेने नहीं आए थे. जिससे ऋचा का दिल काफी टूट गया था और वह अपने माता-पिता के घर अमेरिका वापसी लौट गयी थी .
ऋचा ने 10 दिसंबर 1996 को न्यूयॉर्क में अपने माता-पिता के घर पर आखिरी सांस ली थी. मीडिया में खबरें ये भी थी कि ऋचा की बिमारी के कारण संजय ने तलाक लेने का फैसला किया था. लेकिन 1993 में दिए एक इंटरव्यू में संजू इन सभी आरोपों को झूठ बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, जो अपनी पत्नी के बाल झड़ जाने पर उसे प्यार करना बंद कर दे. मैंने ऋचा को जिस तरह का प्रोत्साहन दिया है, वो मुझे नहीं लगता कि किसी और ने दिया है.
इसी इंटरव्यू में संजय ने तलाक के लिए ऋचा के परिवार पर गुस्सा जाहिर किया था उन्होंने कहा था कि, हम फिर से एक साथ वापस नहीं आ सकते. मेरे मन में ऋचा के कुछ भी गलत नहीं है लेकिन उसके माता-पिता ने हमारी लाइफ खराब कर दी है. उन्होंने मुझ पर काफी आरोप लगाए हैं. हालाँकि सच ये हैं कि उसकी (ऋचा) बहन है, जो सारी बातें कर रही है. वो हमारी लाइफ में दखलंदाजी करने वाली कौन होती है?