पुलिस देश के नागरिकों की मदद के लिए होती हैं हालाँकि लोगों के मन में देश की बहादुर पुलिस को लेकर सही धारणा नहीं हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर को रोज कोई न कोई ऐसा मामला सुनने को मिलता हैं, जिसमे पुलिस के लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हैं. यही कारण हैं कि कई लोग पुलिस वालों से दूर रहना पसंद करते हैं. आज इस लेख में हम एक ऐसे पुलिस वालें के बारे में जानेगे, जिसके बारे में सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
उत्तरप्रदेश के लखमीपुर कसबे में कार्यरत एक पुलिसकर्मी हनुमंत तिवारी ने अपनी मुहंबोली बहन की शादी धूमधाम से करके मिशाल कायम की हैं. तिवारी जी लोगों की रक्षा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं. कुछ साल पहले कसबे में रहने वाले विचल त्रिवेदी का निधन हो गया था.
Advertisement
विचल की 3 बेटियां और एक बेटा हैं. पिता के निधन के दौरान बेटा काफी छोटा था, ऐसे में वह परिवार की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और परिवार के हालात लगातार खराब हो रहे थे. जिसके बाद पुलिसकर्मी हनुमंत ने परिवार की मदद की और विचल त्रिवेदी की बेटी अनीता से राखी बंधवाकर अपनी मुहंबोली बहन बना लिया.
पुलिसकर्मी हनुमंत लाल तिवारी अकसर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण वह चर्चाओं में बने रहते हैं. दिवंगत विचल त्रिवेदी की बेटी अनीता की शादी करवाने के बाद से दरोगा लखमीपुर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.