अभिनेता और पहलवार दारा सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने वर्षों तक कुश्ती पर राज करके दुनियाभर में नाम कमाया हैं. लेकिन आज इस लेख में हम दारा सिंह के बारे में कुछ अनसुनी और रोचक बातें जानेगे.
दारा सिंह का जन्म 19 फरवरी 1928 को अमृतसर में हुआ था. वर्तमान में ये दिग्गज हमारे बीच नहीं रहे हैं हालंकि उनके कारनामे और किस्से इतिहास के पन्नों को दर्ज हैं. जिसकी चर्चा अकसर होती रहती हैं.

Advertisement



दारा सिंह सिर्फ ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक थे. उन्होंने वर्ष 1959 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉर्ज गार्डियानका को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


दिग्गज पहलवान ने ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्द पहलवान किंग कोंग के साथ कुश्ती लड़ी हैं और जीत दर्ज की हैं. बताया जाता है कि 30 साल के दारा सिंह ने 200 किलो के पहलवान किंग कोंग को अपने सिर पर उठाकर जमीन में पटक दिया था. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए थे.


रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने अपने जीवन का सबसे यादगार किरदार(हनुमान) निभाया था. 12 जुलाई 2012 को 84 वर्ष की उम्र में दारा सिंह का निधन हो गया था.