बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. जिससे फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया हैं.
सतीश कौशिक के फैन और उनके करीबी अब भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाए हैं कि उनका चाहिता एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा हैं. 19 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘तेरे नाम’ फिल्म में भिखारन का किरदार निभाने वाली लड़की
भगवान की लीला भी बड़ी निराली हैं जो सतीश कौशिक 7 मार्च तक अपने फिल्मी दोस्तों के साथ होली मना रहा था अब वह हमारे बीच नहीं रहा हैं. दरअसल मंगलवार(7 मार्च) को उन्होंने जावेद अख्तर के घर खूब होली खेली थी.
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
सतीश कौशिक ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि ‘जानकी कुटीर जुहू में कलरफुल हैप्पी होली’. इस फोटो में उन्होंने जावेद अख्तर और शबाना आज़मी को भी टैग किया था.
सतीश कौशिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले साल शादी करने वाले खूबसूरत कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की फोटो भी शेयर की थी और उनके लिए लिखा था कि ‘नए नवेले शादीशुदा कपल से भी मिलना हुआ.’ जानें-माने एक्टर- डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
इसके आलावा एक फोटो में सतीश कौशिक परदेश फिल्म फेम अभिनेत्री माहिला चौधरी के साथ भी सेल्फी क्लिक कराते हुए नजर आए थे.
सतीश कौशिल ने बेहद खुशी-खुशी होली की फोटो शेयर की थी लेकिन ये कोई नहीं जनता था कि ये होली इस दिग्गज की आखिरी होली साबित होगी.
बता दे सतीश कौशिक साल 1983 में ‘जानें भी दो यारों’ फिल एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालाँकि 1987 में आई ‘मिस्टर इंडिया’ के बाद वह रातो-रात स्टार बन गए थे और फिर उन्होंने अभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस महान हस्ती की आखिरी फिल्म की बात करें तो वह कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘छतरीवाली’ में नजर आए थे.