Pathan: शाहरुख खान की फिल्म पठान हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. दरअसल एक फिल्म की सफलता में कई लोगों का हाथ होता हैं. फिल्म में शाहरुख खान के आलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम जैसे कलाकार भी थे और फिल्म में आकर्षण का केंद्र सलमान खान का कैमियो था.
सलमान खान ने हाल ही में पठान फिल्म की कामयाबी को लेकर बड़ा बयान दिया और उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की सफलता का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए. ALSO READ : शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, Bollywood के टॉप 8 सुपरस्टार्स हैं लाजवाब शेफ
आपकी अदालत में सलमान खान ने Pathan को लेकर दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान हाल ही में इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में आए थे. इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेहद शानदार अंदाज़ में जवाब दिया.
शो में पठान फिल्म की सफलता का श्रेय दिए जाने के सवाल पर सलमान खान ने कहा, ‘पठान फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय शाहरुख खान को जाना चाहिए. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, जिसके कारण ही वह बहुत-सी सफलता के हकदार हैं.’
इसके आलावा सलमान खान ने कहा कि मेरी फिल्मों में अश्लीलता नहीं होती हैं. क्योंकि मैं चाहता हूँ कि मेरी फिल्में पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखें. सलमान खान ने आपकी अदालत में कहा, ‘मुझे ओटीटी पर अभद्र भाषा और नग्नता दिखाए जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. मुझे ऐसा लगता हैं कि अब इसे सेंसर किया जाना चाहिए. मेरी फिल्मों में कभी भी कोई अश्लीलता नहीं होती क्योंकि मैं चाहता हूं कि हमारी फिल्में परिवार एक साथ देखें.’ ALSO READ : ऐश्वर्या राय से लेकर शाहरुख खान तक, मुंबई के इस स्कूल में पढ़ते हैं कई सितारों के बच्चे
जानिए सलमान खान ने Pathan के बारे में क्या कहा :-
#Tiger SAID PATHAN ZINDA 🤣 HAI ON AAP KI ADALAT SHOW #Tiger3 #Pathaan #spyuniverse #AapkiAdalatMeinSalmanKhan @BeingSalmanKhan @iamsrk pic.twitter.com/zsR1V7HsgR
— MR_SALLU_007_DZ (@SALMAN47385) April 29, 2023
बता दे पठान फिल्म में दुनियाभर में 1000+ करोड़ रूपए से अधिक का कलेक्शन किया हैं और ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई हैं.