Abhishek Bachchan: पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय को हाल ही में मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 में नजर आई. इस फिल्म में उन्होंने अपने शानदार परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या के फैन्स के साथ-साथ उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी उनकी तारीफों के पुल बाँध रहे हैं. उन्होंने ट्विटर द्वारा ऐश्वर्या के जबरदस्त काम की तारीफ की लेकिन इस दौरान एक यूजर ने जूनियर बच्चन को कहा कि वह ऐश्वर्या को काम करने दे. ALSO READ: Ponniyin Selvan 2 Starcast Fee: ऐश्वर्या से लेकर विक्रम तक जानिए ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ फिल्म की स्टारकास्ट की फीस
Abhishek Bachchan ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ

अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए लिखा, “PS2 एक बेहद शानदार फिल्म है. अपनी भावनाएं बयां करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे है. मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है. फिल्म की पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है. मुझे अपनी पत्नी पर बेहद फक्र है क्योंकि शायद अभी तक का उनका ये सबसे बेहतरीन काम है.”
Abhishek Bachchan का ट्वीट:
#PS2 is simply FANTASTIC!!!
At a loss for words right now. So overwhelmed. Well done to the entire team #ManiRatnam @chiyaan @trishtrashers @actor_jayamravi @Karthi_Offl and the rest of the cast and crew. And so, so proud of the Mrs. Her best by far. #AishwaryaRaiBachchan— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) April 29, 2023
अभिषेक बच्चन के ट्वीट पर लोगों के बेहद मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने एक ऐसा कमेंट कर दिया जो शायद जूनियर बच्चन को पसंद नहीं आया.
अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “आपको गर्व होना भी चाहिए. अब आप ऐश्वर्या को ज्यादा मूवीज साइन करने दीजिए और आप खुद बेटी आराध्या का ख्याल रखिए.” ALSO READ: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को मिला सरकारी नोटिस, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
As you should! Now let her sign more movies and you take care of Aaradhya 🤲🏾
— shakalaka babi (@SilamSiva) April 29, 2023
बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स ट्रोल्स का जवाब देना पसंद नहीं करते हैं लेकिन जूनियर बच्चन ऐसे स्टार्स में से नहीं हैं. दरअसल वह ट्रोल्स और आपत्तिजनक कमेंट करने वालों को करारा जवाब देते हैं. ऐसे में उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया और लिखा,
Let her sign??? Sir, she certainly doesn’t need my permission to do anything. Especially something she loves.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) April 29, 2023
“मैं उन्हें साइन करने दूं? सर, उनको मेरी किसी भी चीज में परमिशन की आवश्यकता नहीं है. खासकर उसमें जो उन्हें करने में अच्छा लगता है.”