RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 के 52वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मेजबान राजस्थान रॉयल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. मैच में सनराइजर्स के युवा बल्लेबाज अब्दुल असद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत के बाद प्लेऑफ के रेस बेहद दिलचस्प हो गई हैं. एक तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह (RR vs SRH)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विशाल लक्ष्य हासिल करने के बाद सनराइजर्स के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. इसके साथ ही टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस भी बरक़रार हैं. एडन मार्करम की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अब तक खेले 10 मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि 6 हारे हैं. वतर्मान में सनराइजर्स की टीम 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं. अगर SRH अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती हैं तो टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. ALSO READ: IPL 2023 Playoff: हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले ये 4 टीमें खेलेगी प्लेऑफ
राजस्थान रॉयल्स की राह हुई मुश्किल (RR vs SRH)

राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले 6 मैचों में से 5 मैचों में हार का मुहं देखना पड़ा हैं. इसके साथ ही टीम का प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया हैं. राजस्थान ने टूर्नामेंट में खेले 11 मैचों में से 5 जीते हैं जबकि 6 में हार का मुहं देखना पड़ा हैं और वर्तमान में संजू सैमसन की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
आईपीएल 2023 पॉइंट टेबल
52 लीग मैचों के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर हैं और इस टीम का प्लेऑफ खेलना लगभग तय हैं. 13 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हैं. जबकि 11 अंकों के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स तीसरे स्थान पर हैं. 10 पॉइंट्स के साथ संजू सैमसन के कप्तानी वाली राजस्थान चौथे स्थान पर हैं.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के आलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी 10-10 अंक हैं और ये टीमें क्रमश: 5वें, छठें और सातवें स्थान पर हैं. नंबर 8 पर 8 अंकों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स हैं. इसके आलावा सनराइजर्स और दिल्ली के भी 8-8 अंक हैं दोनों टीमें पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं. ALSO READ: IPL 2023: Punjab Kings की पार्टी में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे शिखर धवन, कैमरे में कैद हुई ये हरकत