IPL 2023 Playoff: इंडिया प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 16वां सीजन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया हैं. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं हालंकि अभी तक प्लेऑफ में किसी भी टीम की जगह पक्की नही हुई हैं. बता दे आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हैं और वर्तमान में गत विजेता गुजरात टाइटंस 14 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं. इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने प्लेऑफ से पहले बड़ी भविष्यवाणी की हैं.
गुजरात टाइटंस खेलेगी `

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के बताया कि एक टीम को गुजरात टाइटंस की होगी जो प्लेऑफ में जगह बनाएगी. दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ में जरुर होगी और तीसरी टीम मुंबई इंडियंस हैं. फिलहाल मुंबई बहुत पीछे हैं लेकिन मेरा मानना हैं कि वो प्लेऑफ में होगी. आखिरी टीम आरसीबी होगी जो प्लेऑफ में खेलेगी. ALSO READ: IPL 2023: Punjab Kings की पार्टी में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे शिखर धवन, कैमरे में कैद हुई ये हरकत
View this post on Instagram
राजस्थान रॉयल नहीं खेलेंगे IPL 2023 Playoff

हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल को टॉप 4 में जगह नहीं दी हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता हैं कि राजस्थान रॉयल्स वहां रहेगी लेकिन आखिरी में कोई नाम उनसे आगे निकल जाएगा. मेरा मानना हैं कि वी टीम मुंबई इंडियंस होगी.
बता दे आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और आईपीएल में जगह बनाई थी लेकिन जीत गुजरात टाइटंस की हुई थी.
आईपीएल पॉइंट टेबल 2023

पॉइंट टेबल की बात करें तो 10 मैचों में 7 जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम 14 अंकों के साथ टॉप पर हैं. इसके आलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के 11-11 अंक हैं हालाँकि रनरेट के अनुसार लखनऊ दूसरे स्थान पर हैं जबकि चेन्नई तीसरे स्थान पर हैं. ALSO READ: पानीपूरी बेचने वाले Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर
राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं लेकिन रनरेट के अनुसार राजस्थान चौथे स्थान पर हैं. जबकि आरसीबी और मुंबई पांचवे और छठे स्थान पर हैं. इसके आलावा पंजाब की टीम 7वें स्थान पर हैं.
8 अंकों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आठवें स्थान पर हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 अंकों के साथ 9वें और दिल्ली की टीम भी 6 अंकों के साथ टेबल में सबसे नीचे हैं.