Vidyut Jammwal: पिछले कई दिनों से देश के कई स्टार पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को अब तक कई राजनैतिक पार्टीज का समर्थन भी मिल चूका हैं. इसी बीच अभिनेता विद्युत जामवाल भी रेसलरों का समर्थन किया हैं.
बता दे एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म IB71 के कारण सुर्ख़ियों में हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेसलरों के विरोध प्रदर्शन पर कमेंट किया. ALSO READ: नंदिता महतानी से सगाई करने से पहले इन एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में रहे हैं विद्युत जामवाल
जंतर-मंतर चल रहे हैं विरोध प्रदर्शन पर Vidyut Jammwal ने किया कमेंट

दरअसल एक्टर विद्युत ने हाल ही में अपनी फिल्म IB71 के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां उनसे विरोध प्रदर्शन पर सवाल किया गया था. इस दौरान उन्होंने रेसलरों के लिए कहा, “यह एक बेहद अहम सवाल है. वे हमारे एथलीट हैं और परेशान हैं लेकिन पहले देश के नागरिक हैं. उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक मदद दी जानी चाहिए. मेरा मानना है कि अधिकारी उनकी बात सुन रहे हैं लेकिन आगे क्या? वे उनकी चिंताओं के बारे में क्या कर रहे हैं? मैं भी एक एथलीट हूं और मेरा मानना है कि वे उनकी बात सुनेंगे और अब चीजें बदल जाएंगी. वे वही करेंगे जो सही है.” ALSO READ: इस दिन शादी करने जा रहे है विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी, इस वजह लेंगे सात फेरे
बता दे पिछले लगभग 15 दिनों से मशहूर रेसलर विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों ने गुरुवार(4 मई) को यह भी दावा किया कि देर रात दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. दरअसल ये विरोध प्रदर्शन 23 अप्रैल को शुरू हुआ. लेकिन उनकी शिकायत के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे रेसलर्स काफी भड़के हुए हैं.