Richest Hindu Women in Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये देश दिवालियाँ होने की कगार पर पहुँच गया हैं. देश में भुखमरी जैसे हालत बन चुके हैं और आटा, चावल और दूध सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में अप्रैल के महीनों में महंगाई दर 36.4 फीसदी तक पहुँच गई थी.
एक तरफ पाकिस्तान के हालत रोज बद से बत्तर होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी धन-दौलत पर कोई भी असर नहीं पड़ा हैं. आज इस लेख में हम पाकिस्तान की 4 सबसे अधिक कमाई वाली हिन्दू माहिलाओं के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे कि उनका बिजनेस क्या हैं. ALSO READ: इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बीवियां हॉटनेस में देती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात
1) संगीता (Richest Hindu Women in Pakistan)

पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर संगीता का जन्म कराची में हुआ हैं. पाकिस्तान में प्रवीन रिज़वी के नाम से मशहूर संगीता साल 1969 से मनोरंजन जगत से जुडी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में उनकी सालाना इनकम 39 करोड़ रूपए हैं.
2) रीता ईश्वर (Richest Hindu Women in Pakistan)

पाकिस्तान की मशहूर पॉलिटिशियन रीता ईश्वर का जन्म साल 1981 में कराची में हुआ था. पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की सदस्य रही रीता देश की सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं और सालाना 30 करोड़ की कमाई करती हैं.
3) नवीन परवानी (Richest Hindu Women in Pakistan)

नवीन परवानी पाकिस्तान के सबसे अमीर हिन्दू दीपक परवानी के कजिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मशहूर स्नूकर प्लेयर सालाना 60 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं. ALSO READ: जावेद मियांदाद के ‘भारत भाड़ में जाए’ वाले कमेंट पर वेंकटेश प्रसाद ने दिया मुहंतोड़ जवाब
4) दीपक परवानी (Richest Hindu Women in Pakistan)

पाकिस्तान के मिरपुर खास में जन्में दीपक परवानी एक मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्टर हैं. दीपक एक साल में लगभग 71 करोड़ रूपए तक की कमाई करते हैं.