Armaan Malik: जानें-माने यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपने परिवार से सम्बंधित ब्लॉग बनाते रहते हैं. जोकि फैन्स को भी काफी पसंद आते हैं. हाल ही में अरमान के घर किलकारी गूंजी थी. दरअसल अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया हैं. जबकि उनकी दूसरी पत्नी पायल ने भी जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैं. इसी बीच अब अरमान ने एक ऐसा खुलासा किया हैं, जिससे उनके फैन्स सहम गए हैं.
Armaan Malik की बेटी को हुई सांस लेने में परेशानी

अरमान मलिक एक महशूर यूट्यूबर हैं और उन्हें यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. यही कारण हैं कि उनकी लगभग सभी वीडियो खूब वायरल होती हैं. इसी बीच अरमान अपने नए ब्लॉग में अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कृतिका बता रही हैं कि बेटे ज़ैद की तबियत ठीक नहीं हैं और वह हॉस्पिटल में हैं. इसके आलावा अरमान कह रहे हैं, उनसे जितना हो पा रहा हैं वह अपने बच्चों के लिए सब कुछ कर रहे हैं. ALSO READ: YouTuber Armaan Malik के न्यू बॉर्न बच्चों के लिए उर्फी जावेद ने भिजवाया खास तोहफा, वायरल हुई फोटोज
वीडियो में पायल बता रही हैं कि बेटी तूबा को सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी. जिसके कारण उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था हालाँकि अच्छी बात ये हैं कि अब उनकी तबीयत एकदम ठीक हैं.
जानिए Armaan Malik ने क्या कहा

यूट्यूबर अरमान मलिक वीडियो में अपने बच्चों के स्वस्थ्य के बारे में कह रहे हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा हैं कि एक साथ अचानक से उनके बच्चों को क्या हो गया. किसी की नजर लग गई. फिर वह घर जाते हैं और पत्नी पायल को समझाते हैं.
अरमान कहते हैं कि ज़िन्दगी में अच्छे-बुरे दिन आते-जाते रहते हैं. सब ठीक हो जाएगा. रोया मत कर. रोने से घर में मनहूसियत फैलती हैं. इसके बाद वह कहते हैं कि हमारे घर को किसी को नजर लग गई हैं. वैसे तो मैं इन सब बातों पर भरोसा नहीं करता हूँ लेकिन मैं हाइजिन को मानता हूँ. बच्चों के साथ हाइजिन का काफी ध्यान रखना होता हैं और हम भी इस बात का अच्छे से ध्यान दे रहे हैं. ALSO READ: Armaan Malik के बेटे को बेचना पड़ा चाय, महज 7 साल की उम्र में मम्मी-पापा की तरह करता है ये काम