Sara Ali Khan Cannes 2023: बॉलीवुड के छोटे जवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इस साल अपने कान्स 2023 रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. इस दौरान उनके फैन्स को उम्मीद थी कि वह ग्लैमरस ड्रेस या गाउन पहने हुए नजर आएगी. लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एक फुल-ऑन इंडियन लुक चुना.
कान्स जैसे बेहद खास इवेंट के लिए उन्होंने एक लहंगे को एक ट्रेल के साथ पहना था. इसके आलावा सारा ने अपने मेकअप और बालों के साथ एक कंपोज्ड लुक लेकर सभी के होश उड़ा डाले.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई सारा अली खान (Sara Ali Khan Cannes 2023)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सारा ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट के दौरान जो कपड़े पहने थे वो मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा तैयार किए गए थे. आइवरी लहंगा के साथ उन्होंने अपने स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया. ALSO READ: फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थी सारा अली खान, घटाया 40 किलो वजन
बता दे कान्स के पहले दिन सारा अली खान और ईशा गुप्ता जैसी इंडियन सेलिब्रेटी ने अपना जलवा बिखेरा. सारा ने विवादित जॉनी डेप की पहली फिल्म ‘जीन डू बैरी’ के प्रीमियर में हिस्सा लिया, जिसे फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जोकि इस युवा एक्ट्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि हैं.
बता दे सारा अली खान के अलावा फिल्म क्यूरेटर और क्रिटिक मीनाक्षी शेडडे कान्स में इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक जूरी में शामिल हुई. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर भारतीय ग्लैमर को साड़ी में सभी का ध्यान आकर्षित किया.
सारा अली खान वर्कफ्रंट (Sara Ali Khan Cannes 2023)

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री कई पास वर्तमान में कई फिल्में हैं. दरअसल कान्स के लिए रवाना होने से एक दिन पहले उन्होंने विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी हिस्सा किया था. इसके आलावा वह ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएगी. ALSO READ: Esha Gupta Cannes 2023: पहले दिन कान्स फेस्टिवल में छाई ईशा गुप्ता, खूबसूरत अदाओं से सभी को बनाया दीवाना