रंगो के त्यौहार के खास मौके पर होली की फोटोज छाई हुई हैं. खेल जगत से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने जमकर होली मनाई और फोटोज अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर शेयर भी की हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम टीवी जगत की कुछ मशहूर सेलेब्स की होली की फोटोज लाए हैं.
टीना दत्ता
बिग बॉस 16 की प्रतियोगी रही टीना दत्ता ने बिना रंग और गुलाल के साफ-सुथरी होली मनाई. उनका एक विडियो भी काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमे वह स्कर्ट और क्रॉप टॉप में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शादी के बाद कियारा आडवानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाई पहली होली, देखें अनदेखी और खूबसूरत वीडियो
देबोलीना
देबोलीना ने अपने पति के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज़ में होली मनाई. दरअसल शादी के बाद उनकी ये पहली होली हैं और उन्होंने होली सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो भी शेयर की हैं.
दिशा परमार- राहुल वैद्य
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दिशा परमार ने अपने सिंगर पति राहुल वैद्य संग गुलाल से होली मनाई और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की. HOLI: भारत में महिला IPL खेलने आई विदेशी खिलाड़ियों पर भी चढ़ा होली का बुख़ार, वीडियो वायरल
दिशा और राहुल ने अपने परिवार के सदस्यों को भी गुलाल लगाया.
गुरमीत चौधरी और देबीना
टीवी जगत के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना ने अपने बच्चे के साथ बेहद सिंपल और प्यारी होली खेली. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि होली के खास मौके पर उन्होंने हवन भी कराया. देबीना होली की फोटोज शेयर करते हुए ये भी बताया कि पहली बार उनका बेबी पूरे हवन में साथ बैठा.
पूनम पांडे
अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर पूनम पांडे होली ने भी जमकर होली मनाई. होली खेलने के दौरान ये अदाकारा काफी चिल मूड में नजर आईं. पूनम ने होली के मौके पर व्हाइट शर्ट ड्रेस पहने दिखीं. अभिनेत्री ने होली की फोटोज शेयर करते हुए अपने फैन्स को हैप्पी होली भी कहा.