Payal Malik Net Worth: दो पत्नियों वाले यूटूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. दरअसल अरमान ने दो शादियों की हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी दोनों पत्नियाँ एक साथ रहती हैं. अरमान ने साल 2018 में कृतिका से शादी की थी. इससे पहले उन्होंने 2011 में पायल से पहली शादी की थी.
इन सब के बीच आज इस लेख में हम अरमान की पत्नी पायल मलिक की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अरमान मलिक की पत्नी पायल (Payal Malik Net Worth)

अरमान मलिक की पत्नी पायल एक कंटेंट क्रिएटर हैं और अपने यूट्यूब वीडियो से सालाना लाखों की कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 2 से 5 करोड़ के बीच हैं. बता दे पायल अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसका नाम फॅमिली फिटनेस हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक महीनें में एक लाख से डेढ़ लाख रूपए तक की कमाई करती हैं. ALSO READ: YouTuber Armaan Malik Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं यूट्यूबर अरमान मलिक
अरमान मलिक और पायल की लव स्टोरी

पायल का जन्म 27 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. साल 2011 में अरमान और पायल की पहली मुलाकात हुई थी. दरअसल ये उस समय की बात हैं जब पायल बैंक में जॉब करती थी और उसी बैंक में अरमान का बैंक अकाउंट था. बैंकिंग के सिलसिले में दोनों की मुलाकात होती रहती थी. इसी दौरान पहले दोनों की दोस्ती हो गई जोकि जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने बिना किसी देरी के साल 2011 में कोर्ट मैरिज कर ली.
शादी के बाद दोनों के एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होने चिरायू रखा. दोनों की लाइफ बेहद अच्छे चल रही थी. इसी दौरान अरमान की लाइफ में कृतिका की एंट्री हुई. दरअसल कृतिका पायल की की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी और बेटे चिरायू की बर्थडे पार्टी में ही कृतिका और अरमान की पहली मुलाकात हुई थी. ALSO READ: डिलीवरी के कुछ दिनों बाद अचानक पायल के मुंह आया खून.. अस्पताल में भर्ती हुई Armaan Malik की वाइफ
पार्टी की फोटो लेने देने के चक्कर में पहले अरमान-कृतिका के नंबर एक्सचेंज हुए और जल्द ही दोनों में प्यार ही गया और फिर दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली.