YouTuber Armaan Malik Net Worth: यूट्यूब की दुनिया के जानें-माने नाम अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. दरअसल अरमान ने दो शादियों की हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी दोनों पत्नियाँ एकसाथ रहती हैं. हाल ही में उनकी दोनों पत्नियां मां भी बनी थी. पहली पत्नी पायल ने जुड़वां बच्चें एक लड़का एक लड़की को जन्म दिया. जबकि दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया.
इस सब के बीच आज इस लेख में हम अरमान मलिक की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
अरमान मलिक की नेट वर्थ (YouTuber Armaan Malik Net Worth)

अरमान मलिक एक मशहूर यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.62 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके आलावा उनके इन्स्टाग्राम पर भी 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 10 से 15 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: Arman Malik: डिलीवरी से पहले अरमान मलिक और पायल के लिए आई बुरी खबर, घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
अरमान अपने यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब वीडियोज से वह एक महीनें में करीब 3 करोड़ रूपए तक की कमाई कर लेते हैं. अरमान मलिक की कमाई का मुख्य स्रोत्र यूट्यूब व्लॉग्स, म्यूजिक वीडियोज और मॉडलिंग हैं. इसके आलावा उनका खुद का भी एक जिम हैं, जिससे भी वह लाखों कमाते हैं.

बता दे अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल के साथ पहली शादी की थी. इसके करीब 7 साल बाद ही 2018 में उन्होंने पायल की ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका के साथ गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली थी. दरअसल शादी के 4 महीनें बाद तक अरमान की पहली पत्नी पायल को उनकी दूसरी शादी का पता चला गया था. जिसके बाद खूब बवाल भी मचा था. हालाँकि अब सब ठीक है और उनकी दोनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ ही रहती हैं. ALSO READ: गोद भराई रस्म में कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा पहन अरमान मलिक की दोनों पत्नियों में लूटी महफिल, देखें फोटोज