यूट्यूबर Armaan Malik आए दिन अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई रहते हैं। अरमान मलिक की दो बीवियां है, पायल और कृतिका। जिनमें से अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया एक बेटा और एक बेटी। लेकिन बच्चों के जन्म देने के बाद से ही पायल की तबीयत में कुछ सुधार नजर नहीं आया। तब से लेकर उनके ऊपर कुछ ना कुछ मुसीबतों का पहाड़ टूट ही रहा है। पायल के बेटे अयान को भी पीलिया हो गया था। अब अचानक पायल की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके चलते पायल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Armaan Malik की पत्नी के मुंह से निकला खून
आए दिन अरमान मलिक अपने ब्लॉग्स शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते वह अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-मोटे अपडेट्स भी वह लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। अरमान मलिक ने लेटेस्ट ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ एक बुरी खबर वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पायल की तबीयत अचानक काफी बिगड़ जाती है, और जब अरमान उनसे उनका हाल पूछते हैं, तो पायल रोना शुरू कर देती हैं। अरमान के लाख पूछने पर पायल बताती है कि उन्हें शरीर में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जिसके चलते अरमान कृतिका से पायल को हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोलते हैं।
Read Also:-Govinda House: मुंबई के इस आलीशान घर में रहते हैं गोविंदा, लीक हुई घर के अंदर की अनदेखी PHOTOS
Armaan Malik की पत्नी पायल हुई हॉस्पिटल में एडमिट
तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण पायल को घर पर ही ड्रिप लगाई जाती है, वही पायल को कफ मैं खून आता देख पूरा परिवार घबरा उठता है। पायल भी यह सब देखकर घबरा जाती है और जोर जोर से रोना शुरू कर देती हैं। पायल यह सब देखने के बाद अपनी हिम्मत खो बैठती हैं, और सोचने लगती है कि कहीं उन्हें ऐसी कोई घातक बीमारी तो नहीं हो गई जिसके चलते उनके साथ कुछ बुरा घटित हो जाए, लेकिन अरमान मलिक इस संकट की घड़ी में पायल को हिम्मत बंधाते हैं, और इसके साथ-साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाते हैं। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद पता चलता है, की पायल का बीपी लो हो रहा है, वही इस दौरान पायल का सिटी स्कैन भी कराया जाता है।
पायल को है कुछ ऐसी बीमारी
पायल की रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर का कहना है, कि पायल को लंग इन्फेक्शन है, जिसके चलते खांसते समय खून आ गया। इसके साथ साथ डॉक्टर का यह भी कहना है कि अगर जल्द ही पायल की हालत में कोई सुधार न हुआ तो दिक्कत काफी बड जाएगी। अरमान बताते हैं कि पायल की हालत बहुत क्रिटिकल है, पायल भी अपनी स्थिति देख काफी डर गई हैं।
Read Also:-Amazing fact: ये हैं दुनिया 10 सबसे लम्बे कद के इंसान, गिनीज बुक में तक दर्ज है रिकॉर्ड