सदी के महानायक अमिताभ बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। अपने दौर के सारे डायरेक्टर्स और हीरोइंस के साथ काम चुके है अमिताभ। उन्होंने बॉलीवुड को अनगिनत सुपरहिट फिल्म दी है। जिस फिल्म में उन्होंने अभिनय किया वे सारे फिल्म हिट रहे। हर कोई उनके साथ काम करने को तरसता है। पर ऐसा क्या हुआ जो उन्हे डायरेक्टर ने फिल्म से निकल दिया? आइए जानते है बिस्तर में…

यह उन समय की बात है जब सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का रूप एक्टर के तौर पर उभर रहा था। जिस डायरेक्टर ने उन्हे अपने फिल्म से बाहर किया था वो और कोई नही बल्कि ऋषिकेश मुखर्जी थे। अमिताभ ने ऋषिकेश के साथ फिल्म आनंद में पहली बार काम किया था। पहली पहली फिल्म में दोनो का साथ काफी अच्छा रहा। दोनो को एक दूसरे के साथ काम करके अच्छा लगा। जिसके कारण उन्होंने अमिताभ को अपने अगली फिल्म गुड्डी के लिए कास्ट किया था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की उन्होंने अमिताभ इस फिल्म से निकल दिया।

इस बात का खुलासा डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने साल 1998 में एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था की 5 से 6 दिन हुए थे शूटिंग के और अमिताभ के सेक्रेटरी ने कहा की अभी उनके पास डेट्स नही है। उस वक्त आनंद फिल्म की कामयाबी के वजह से वे स्टार बन चुके थे।

इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी बताते है की , “मुझे उनके सेक्रेटरी की बात अजीब लगी, तो मैंने भी उनके सेक्रेटरी को कहा की वे अब इस फिल्म को भी भूल जाए। फिर मैंने अमिताभ को कॉल किया और कहा की तुम अब गुड्डी से बाहर निकाल चुके हो। लेकिन अगली फिल्म में रहोगे। इस तरह हम दोनो का रिश्ता भी खराब नहीं हुआ।”
अमिताभ की पहली फिल्म थी ‘सात हिंदुस्तानी’ जिससे उन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी। लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद से लोग उन्हे पहचानने लगे थे।