मुकेश अंबानी भारत देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन ओं में से एक हैं वह भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी सबसे अमीर आदमियों में आते हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी है मुकेश अंबानी की बेटी की शादी साल 2018 में मशहूर उद्योगपति अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से हुई थी। बात करेंगे शादी की तो उनकी शादी बहुत ही शानदार तरीके से ही थी इनकी शादी में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ईशा अंबानी के पति पिरामल खानदान के वारिस आनंद पिरामल की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। आनंद पिरामल भारत के मशहूर बिजनेसमैन अजय पिरामल के बेटे हैं। आनंद पिरामल ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से इक्विनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अजय पिरामल पिरामल ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं खबरों के मुताबिक अजय पिरामल की कुल संपत्ति 4.5 मिलियन डॉलर है। आपको बताना चाहेंगे कि इशा अंबानी और आनंद पिरामल शादी से पहले भी काफी दिन तक एक दूसरे को डेट किया है। इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ करती थी।
इन दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सबके सामने अपने रिश्ते का खुलासा किया आनंद निशा को प्रपोज किया था। ईशा के घर वाले आनंद और उनके रिश्ते के लिए मान गए थे इसके बाद उन्होंने शादी करनी है आनंद और ऐसा अपनी शादी से बहुत खुश हैं।
पिता की कंपनी के हैं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
आनंद की बात करें तो आनंद अपने पिता की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं आनंद पिरामल वैसे तो सारी संपत्ति के मालिक हैं लेकिन फिलहाल हुए हैं अपने पिता के अंडर रहकर ही काम करते हैं।₹1 मिल के पिता जी फैमिली ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज शेयर करते हुए देखा जा चुका है । पिरामल ग्रुप फार्मा हेल्थकेयर और फाइनेंस सर्विसेज के क्षेत्र में काम करते हैं। आनंद के अलावा अजय पिरामल की बेटी नंदिनी भी है जो कंपनी में 4 मेंबर है।
This is right job my long Shriram finance