Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इसके आलावा दुनिया के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन में भी इस दिग्गज का नाम शामिल हैं. मुकेश एक बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके घर हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बना रहा हैं.
बता दे मुकेश अंबानी अल्टामाउंट रोड पर रहते हैं जोकि एशिया का सबसे महंगा रोड माना जाता हैं. इसी रोड पर मुकेश अंबानी ने 4 लाख स्क्वायर फीट में 27 मंजिला घर एंटीलिया बनाया हुआ हैं. जिसकी कीमत लगभग 11 हजार करोड़ रूपए हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में मुकेश अंबानी या उनके घर नहीं बल्कि उनके पड़ोसियों के बारे में जानेगे और उनकी नेट वर्थ का भी पता लगायेंगे.
Mukesh Ambani के पड़ोसी हैं एन चंद्रशेखरन

टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन देश के सबसे चर्चित कारोबारी माने जाते हैं. बात अगर उनके घर की करें तो वह मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं. वह 4 साल से अंबानी के पड़ोस में रह रहे हैं. ALSO READ: Mukesh Ambani ने बेटी ईशा के जुड़वा बच्चों को दिया खास तोहफा, आप भी कहेंगे नाना हो तो ऐसा
बता दे चंद्रशेखरन ने 5 साल तक किराए के घर में रहने के बाद साल 2020 में लगभग 98 करोड़ रुपये में डूप्लेक्स खरीदा था. देश के सबसे महंगे सीईओ चंद्रशेखरन सालाना 109 करोड़ रुपये लेते हैं.
मोतीलाल ओसवाल भी हैं Mukesh Ambani के पड़ोसी

मोतीलाल ओसवाल अल्टामाउंट रोड पर रहते हैं. उन्होंने भी साल 2020 में 33 करोड़ रूपए की कीमत वाला एक डुप्लेक्स घर खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिमोतीलाल की नेट वर्थ लगभग 4000 करोड़ से अधिक हैं.
Mukesh Ambani के अन्य पड़ोसी

JSW एनर्जी के चीफ एक्जीक्यूटिव प्रशांत जैन भी मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं. उन्होंने अल्टामाउंट रोड पर 45 करोड़ का डुप्लेक्स खरीदा था. इसके आलावा ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन की पत्नी रचना जैन भी अंबानी के पड़ोस में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इसी एरिये में लगभग 72 करोड़ का घर ख़रीदा था. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो हर्ष जैन लगभग 847 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: अरबों रुपए के मालिक होने के बावजूद Mukesh Ambani पहनते हैं सिंपल शर्ट, जानिए वजह