बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उनके पास कुबेर का खजाना है। वह अक्सर किसी किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों बिजनेस टाइकून अपने नाती और नातिन की वजह से सुर्खियों में बने हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी(Mukesh Ambani and Nita Ambani) ने अपने नाती और नातिन को एक विशेष तोहफा दिया है।
नवंबर 2022 में Mukesh Ambaniऔर Nita Ambani बने थे नाना नानी

साल 2022 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी नाना-नानी बने थे। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिससे इनके परिवार में खुशियां आईं। वही मुकेश अंबानी ने अपने नाती और नातिन तक विशेष तोहफा दिया। जिसकी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकेश अंबानी ने अपने नाती और नातिन को दिया यह खास तोहफा

बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने नाती और नातिन को खास तोहफा दिया है। दोनों ने विशेष तौर पर अपने नाती और नातिन के लिए बनवाया है। यह आलमारी बहुत ही अलग है। ईशा अंबानी ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था बेटी का नाम उन्होंने आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है।
Mukesh Ambani ने बच्चों को दिया कस्टमाइज अलमारी

नाना मुकेश अंबानी ने एक कस्टमाइज अलमारी गिफ्ट की है जो बहुत ही शानदार है और इससे अलमारी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
मुकेश अंबानी ने अपने नाती और नातिन को दिया । मुकेश अंबानी ने अपने नाती और नाते उनको अलमारी दी वो देखने में बहुत ही शानदार है। उन्होंने अपनी अलमारी गिफ्टस टेल ऑल कंपनी से बनवाई है। जो बेहद खूबसूरत है और उस पर एक वॉलपेपर भी लगा हुआ है जिसमें हवा में उड़ते हुए कुछ गुब्बारे ही लगे हुए हैं। इस अलमारी की हाइट पांच फिट की है जो फूलों से सजी है।

ये भी पढ़ें-अदा शर्मा से लेकर योगिता तक जानिए ‘The Kerala Story’ की पूरी स्टार कास्ट की फीस