Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर वर्तमान में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह बतौर कोच और मेंटर अब भी आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े हुए हैं. गौतम एक परफेक्ट क्रिकेटर और कोच होने के साथ-साथ एक परफेक्ट पति और पिता भी हैं. इन दिनों ये दिग्गज सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के नाम के कारण लाइमलाइट में हैं.
जानिए क्या हैं Gautam Gambhir की बेटियों का नाम

क्रिकेट मैदान पर बेहद आक्रामक दिखाई देने वाले गौतम गंभीर असल लाइफ में बेहद ही प्यारे इंसान हैं. वह अपनी बेटियों के काफी करीब हैं. गंभीर फिलहाल दो बेटियों के पिता हैं, उनकी बड़ी बेटी का नाम आजीन हैं जबकि दूसरी बेटी का नाम अनाइज़ा हैं.

गौतम गंभीर ने अपनी दोनों बेटियों का नाम बेहद यूनिक रखा हैं. हालाँकि बेहद कम लोग ही इन नामों का मतलब जानते होंगे. बता दे आजीन एक अरबी मूल का नाम हैं. इसका अर्थ सजावट होता हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि अनाइज़ा भी एक अरबी मूल का नाम हैं. दरअसल अरबी भाषा में सुन्दरता या दया को अनाइज़ा कहा जाता हैं. ALSO READ: खूबसूरती और स्टाइल में अनुष्का शर्मा को मात देती हैं गौतम गंभीर की पत्नी.. देखें फोटो
2011 में Gautam Gambhir ने की थी नताशा से शादी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद अक्टूबर 2011 में ने नताशा जैन से शादी की. बता दे नताशा दिल्ली के एक मशहूर बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह वर्तमान में दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

बात उनकी बेटियों की करें तो गंभीर की बड़ी बेटी आजीन का जन्म साल 2014 में हुआ था जबकि छोटी बेटी अनाइज़ा का नाम 2017 में हुआ था. ALSO READ: Gautam Gambhir अब तक इन लोगों के साथ फोड़ चुके हैं अपना माथा