Mohsin Khan Net Worth: 24 वर्षीय बाए हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का नाम अब सबकी जुबां पर हैं. दरअसल इस युवा प्रतिभा ने 16 मई(मंगलवार) को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया हैं. जिसके बाद से सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 रन डिफेंड किया. मुंबई को अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरुन ग्रीन जैसे टी20 के धुरंधर थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दिए और मैच अपनी टीम को जीता दिया. इस यादगार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम मोहसिन खान की नेट वर्थ, आईपीएल फ़ीस और करियर के बारे में जानेगे. ALSO READ: LSG के खिलाफ मैच से पहले Arjun Tendulkar को काटा कुत्ता, सामने आई ये VIDEO
मोहसिन खान नेट वर्थ (Mohsin Khan Net Worth)

बाएं हाथ के युवा गेंदबाज मोहसिन खान को साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. वह 2018 से 2021 के बीच 4 साल तक मुंबई टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2021 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने उन्हें 20 लाख रूपए में आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल किया और फिर उन्हें डेब्यू का मौका मिला.
मोहसिन खान की नेट वर्थ कितनी हैं, इसके बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं हैं लेकिन cricbouncer.com के अनुसार वह 37 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: सिलेंडर डिलीवरी करने पहुंचे Rinku Singh के पिता तो लोगों ने मांगी मिठाई, ख़ुशी में निकले आंसू
मोहसिन खान का आईपीएल करियर (Mohsin Khan Net Worth)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में 8 मैचों में 13 विकेट लेने के बॉस सुर्खियों में आई थे. अब तक खान ने अपने आईपीएल करियर में खेले 12 मैचों में 16.56 की अद्भुत औसत और 6.79 रन प्रति ओवर की रनगति से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च प्रदर्शन 4/16 रहा हैं.