Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ के इकाना मैदान पर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई हैं. जिसने क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया हैं. दरअसल मैच से पहले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने खुलासा किया हैं कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया हैं.
LSG टीम ने शेयर की Arjun Tendulkar की वीडियो

मंगलवार(16 मई) को लखनऊ सुपरजान्ट्स के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई हैं. जिसमे अर्जुन तेंदुलकर खुद ये खुलासा कर कर रहे हैं कि लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले उन्हें कुत्ते ने काट लिया हैं. ALSO READ: पहली IPL क्रिकेट लेने पर प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए किया गोल्डन ट्वीट
वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर और उनके साथी क्रिकेटर युद्धवीर सिंह चरक बात कर रहे हैं. बता दे अर्जुन वर्तमान में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले युद्धवीर भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. वीडियो में युद्धवीर पूछते हैं कि आपके क्या हाल हैं. जिसके जवाब में अर्जुन ने बताया कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया.
लखनऊ की टीम ने जो वीडियो शेयर की हैं, उसमे युद्धवीर और अर्जुन के आलावा गेंदबाज मोहसिन खान भी नजर आया रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिस पर उनके फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
Mumbai se aaya humara dost. 🤝💙 pic.twitter.com/6DlwSRKsNt
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
IPL 2023 से Arjun Tendulkar ने किया डेब्यू

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल आईपीएल डेब्यू किया हैं. इसके बाद से उन्होंने अब तक सीजन में कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने 30.67 की औसत और 9.36 रन प्रति ओवर की रनगति से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. ALSO READ: 14 साल बाद अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार से लिया अपने पिता सचिन तेंदुलकर का बदला
अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने सिर्फ एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला हैं. जिसमे उन्होंने 9 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 13 रनों की पारी खेली थी.