IND vs SL: 3 टी20I मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने मेजबान भारत को 16 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं, जबकि सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. मैच में भारत के हार के लिए सीधे-सीधे गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैं. दरअसल दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया गेंदबाजों ने कई नॉ-बॉल फेंकी जिस पर श्रीलंका के खिलाडियों ने 22 रन बनाएं. IND vs SL : अक्षर पटेल से क्यों कराया आखिरी ओवर? कप्तान हार्दिक पांड्या की बात सुनकर छूट जाएगी हंसी
मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या भी पेस गेंदबाजों द्वारा नॉ-बॉल फेंके जाने से काफी गुस्सा दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नॉ-बॉल डालना क्राइम हैं.
गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में कप्तान हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजों से काफी गुस्सा दिखाई दिए. उन्होंने कहा, किसी भी गेंदबाज पर आरोप लगाए बिना कहा, नॉ बॉल क्राइम है. हार्दिक का कहना हैं कि अर्शदीप के लिए इस स्थिति में यह बेहद कठिन है. यह उन्हें दोष देने या उन पर बहुत सख्त होने के बारे में नहीं है, हालाँकि हम ये जानते हैं कि किसी भी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल एक बड़ा क्राइम है. आज मैच में हमने कुछ बेसिक गलतियां की. जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए. सभी जानते हैं कि यह क्या है? हमारे लिए सीख है कि उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसे हम कंट्रोल कर सकते हैं. आपके लिए एक दिन खराब हो सकता है. आपके लिए एक दिन अच्छा हो सकता है लेकिन हमें बेसिक गलतियां करने से बचना चाहिए. IND vs SL : टी20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, पहली बार इस खिलाड़ी की मिली टीम इंडिया में जगह
भारतीय गेंदबाजों ने डाली 7 नॉ-बॉल
पुणे में खेले गए दूसरे मैच में इंडियन गेंदबाजों ने कुछ 7 नॉबॉल फेंकी. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 5 और 1-1 उमर मलिक और शिवाम मावी ने नॉ-बॉल फेंकी. इसके आलावा भारतीय गेंदबाजों ने 4 वाइड भी डाली जोकि टीम इंडिया के हार का प्रमुख कारण बनी.