IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले मेजबान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल टीम के दमदार बल्लेबाज संजू सैमसन चोट के कारण सीरीज के बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद बीसीसीआई की चयन समिति ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा को पहली बार टीम इंडिया में चुना हैं. IND vs SL : अक्षर पटेल से क्यों कराया आखिरी ओवर? कप्तान हार्दिक पांड्या की बात सुनकर छूट जाएगी हंसी
बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज में बताया हैं कि पहले टी20 में फील्डिंग के दौरान संजू को घुटने में चोट लगी थी. चोट के कारण वह मुंबई से पुणे रवाना नहीं हुए हैं. संजू के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में कोई बैकअप खिलाड़ी बनी बचा हैं. यही कारण हैं कि जितेश शर्मा को टीम इंडिया में चुना गया हैं.
बीसीसीआई ने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में पहले टी20 में फील्डिंग के दौरान सजू सैमसन के दाए घुटने में चोट आई थी. जिसके बाद स्कैन करवाया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी हैं. बाकि मैचों के लिए संजू के स्थान पर जितेश शर्मा टीम इंडिया से जुड़ेंगे.”
कौन हैं जितेश शर्मा?
बता दे 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जबकि आईपीएल में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. हाल में खेली गयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जितेश ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया था. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 10 पारियों में 56 की औसत और 175 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक भी लगाया था. India vs Sri Lanka 2023 : क्या टीम इंडिया को खलेगी Rishabh Pant की कमी? हार्दिक पांड्या ने दिया जवाब
जितेश के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में 29.25 की औसत और 163.64 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं.