बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में हैं और जगह-जगह फिल्म का विरोध किया जा रहा हैं. फिल्म के गाने बेशर्म रंग से कुछ संगठन काफी नाराज हैं, जिसके चलते फिल्म को विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा हैं. इसी बीच हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि पठान फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया हैं. बेशर्म रंग के बाद Pathan का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ भी विवादों में आया, लग रहे हैं गंभीर आरोप
बता दे पठान का ट्रेलर अधिकारिक तौर पर 10 जनवरी को रिलीज होगी जबकि ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन सब के बीच बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा हैं. इस ट्वीट में वह शाहरुख़ खान के प्रति अपनी दीवानगी दिखाती हुई नजर आ रही हैं, इसके आलावा उन्होंने किंग खान को एक नया नाम दे दिया हैं.
4 जनवरी को आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट हैं जोकि अब दर्शकों के बीच काफी वायरल हो रहा हैं. आलिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 25 जनवरी से मैं आपको पठान बुलाने जा रही हूँ देखिए मैं कितनी क्रिएटिव हूं ना.
Could mean sweet& romantic or maybe senior & respected or maybe just shah rukh https://t.co/9o9kFYGcWJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
बता दे शाहरुख़ खान ने 4 जनवरी को अपने ट्विटर पर अपने फैन्स के संग ‘आस्कमीएनीथिंग’ सेशन रखा था. इसी दौरान उनके एक फैन्स ने पूछा था कि अलिया भट्ट आपको SR क्यों बुलाती हैं. इसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा था कि शायद उन्हें ये बोलना अच्छा लगता होगा. या फिर वो मेरा सम्मान करती होगी. शाहरुख़ के इसी जवाब के बदले आलिया ने ये ट्वीट किया हैं जोकि तेजी से वायरल हो रहा हैं. पठान से लेकर टाइगर 3 तक, 2023 में ये टॉप 10 फिल्में होगी रिलीज… डायरी में नोट कर ले ये डेट
बता दे 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पठान फिल्म में शाहरुख़ खान के आलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम जैसी कलाकार भी नजर आएंगे.