सोशल मीडिया पर रोज किसी न किसी फिल्म स्टार के बचपन की या काफी पुरानी फोटो वायरल होती रहती हैं. ये फोटोज फैन्स को काफी पसंद आती हैं और चर्चा का विषय बन जाती हैं लेकिन आज इस लेख में हम किसी बॉलीवुड सेलेब्स या क्रिकेटर की नहीं बल्कि देश के टॉप बिजनेसमैन टाइकून की फोटोज लाए हैं.
मुकेश अंबानी- रिलायंस इंडस्ट्री
धीरुभाई अंबानी के बड़े बेटे रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ था. मुकेश वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.
गौतम अडानी- अडानी ग्रुप
गौतम शांतिलाल अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. वर्तमान में वह अडानी ग्रुप के अध्यक्ष और फाउंडर हैं.
आनंद महिंद्रा – महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा जा जन्म 1 मई 1955 को बॉम्बे में हुआ. वह दिवंगत बिजनेसमैन हरीश महिंद्रा और इंदिरा महिंद्रा के बेटे हैं और उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की हैं. आनंद महिंद्रा से लेकर रतन टाटा तक जानिए जवानी के दिनों में कैसे दिखते थे टॉप 5 भारतीय बिजनेसमैन
रतन टाटा- टाटा ग्रुप
रतन नवल टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को ब्रिटिश राज के दौरान हुआ था. वह एक मशहूर भारतीय करोबारी और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष हैं. जानिए क्यों नहीं हो पाई रतन टाटा की शादी… जब बिजनेस टाइकून ने खुद बताई थी वजह
अजीम प्रेमजी – विप्रो लिमिटेड
भारतीय बिजनेसमैन और फिलांथ्रोपिस्ट अजीम हाशिम प्रेमजी का जन्म बॉम्बे में एक भारतीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. वह विप्रो लिमिटेड के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष हैं.
किरण मजूमदार शॉ
किरण मजूमदार-शॉ का जन्म 23 मार्च, 1953 को कर्नाटक में हुआ था. वह बायोकॉन लिमिटेड और बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड की फाउंडर और कार्यकारी अध्यक्ष हैं. अरबों की संपत्ति होने बावजूद रतन टाटा नहीं है दुनिया के अमीर शख्स, जानें वजह
कुमार मंगलम बिड़ला – आदित्य बिड़ला ग्रुप
कुमार मंगलम बिड़ला का जन्म 14 जून, 1967 को कोलकाता में हुआ था. वे न केवल आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं, बल्कि एक चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप भारत में सबसे बड़े ग्लोबल ग्रुप में से एक है.
एन आर नारायण मूर्ति – इंफोसिस
नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति का जन्म 21 अगस्त, 1946 को कर्नाटक में हुआ था. वह इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फाउंडर हैं.