भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली.
बता दे भारत की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं और शुरूआती 3 मैचों के बाद मेजबान टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बॉलीवुड के शहजादे कार्तिक आर्यन ने USA में बनाई होली… वीडियो देख भारतीयों का दिल हो जाएगा खुश
#TeamIndia wishes you all a very Happy Holi 🙌🙌#HappyHoli pic.twitter.com/RdcVrNpfoB
— BCCI (@BCCI) March 7, 2023
इसी बीच बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की होली की फोटोज शेयर की हैं. जिसमे विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज सहित लगभग सभी खिलाड़ी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें चेहरे पर गुलाल लगा हुआ हैं.
बीसीसीआई ने इन फोटोज को शेयर करते हुए क्रिकेट फैन्स को होली को शुभकामनाएं दी हैं. फोटो में टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी में परिवार के साथ किया होलिका दहन.. वायरल हुई वीडियो
इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाडियों की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं. जिसमे टीम के खिलाड़ी बस में होली को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार सेल्फी भी ली.
बता दे भारतीय टीम अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. इस जीत के बाद टीम इंडिया का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. दरअसल इस बार टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. होली पार्टी में अंकिता लोखंडे ने अपने पति के साथ की ये हरकत, वीडियो हुआ वायरल
देखें विडियो:-
कोहली जी पहले : होली में ध्यान रखो , सेफ होली !!! कोहली जी अब pic.twitter.com/86UIUBMLn6
— Byomkesh (@byomkesbakshy) March 7, 2023