आशीष नेहरा(ashish nehra) आईपीएल के 16 वें सीजन से काफी सुर्खियों में बने रहे और वहां गुजरात टाइटंस के हेड कोच भी हैं। वह इंडियन टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज तो है ही उन्हें कोचिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा और बड़े-बड़े क्रिकेटरों को और कोच को पीछे छोड़ दिया। बहुत ही सिंपल तरीके से प्लेयर्स के साथ ग्राउंड पर रहते हैं और अलग-अलग भाव के लिए मशहूर हैं।
वहीं उनके कोचिंग की नकल और प्रशंसा सोशल मीडिया पर खूब की जाती है। अब उनके बेटे ने भी उनकी नकल उतारी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Ashish Nehra के बेटे ने उतारी उनकी नकल
आशीष नेहरा के बेटे का नाम आरुष नेहरा(Aarush Nehra) है और वह अपने पापा की नकल उतारते वीडियो में रिकॉर्ड हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं जब आरुष से इस बारे में पूछा गया कि आप अपने पापा की नकल उतारते हैं।
True reflection of Nehra ji ft. Nehra Junior 💙🥹
🙋♂️ 🙋🏼♀️ if you agree! 💯#HappyBirthday | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/v3O0btYqWU
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 29, 2023
तब उन्होंने कहा कि पहले मुझे रीवर्स कैप की जरूरत है और फिर अपना हाथ पीछे रखते हैं और कहते हैं फास्ट बॉल फास्ट बॉल तेजगंज से कॉल लेंथ बॉल। यह सब करते हुए बिल्कुल अपने पापा की तरह नजर आए। इस वीडियो को गुजरात टाइटंस के द्वारा शेयर किया गया जो काफी चर्चा में है।
Ashish Nehra ने 2009 में की थी शादी

बता दें कि आशीष नेहरा ने साल 2009 में रुश्मा के साथ शादी की। उसके बाद वह पिता बने और रुश्मा ने 2 बच्चों को जन्म दिया। एक बेटे का नाम आरुषि और बेटी का नाम एरियाना है।
44 साल के हैं Ashish Nehra
आशीष नेहरा 44 साल की है उन्होंने 29 अप्रैल को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वही नेहरा की कोचिंग में आई पी एल 2022 का कई खिताब जीत चुकी गुजरात टाइटंस 16वें सीजन में अच्छा परफॉर्म कर रही है।
ये भी पढ़ें-MS Dhoni Net Worth 2023: धोनी हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए कितनी हैं नेट वर्थ