Mitchell Marsh: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच सीजन का 44वां लीग मुकाबला खेला जा रहा हैं. मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग चुनी. हालाँकि इसी बीच दिल्ली को एक बड़ा झटका लगा हैं.
Mitchell Marsh हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर

गुजरात के खिलाफ दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं. दरअसल टॉस के दौरान डेविड वॉर्नर ने खुलासा किया कि मिचेल मार्श बीमार हैं और आज का मुकाबला नहीं खेल पायेंगे. ऐसे में उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रिले रोसौव को प्लेइंग इलेवन में चुना गया हैं. इसके आलावा लम्बे समय से चोटिल चल रहे खलील अहमद भी फिट हो गए हैं और आज मैच खेल रहे हैं. ALSO READ : साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल हैं ऐश्वर्या राय
IPL 2023 में Mitchell Marsh का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने आईपीएल 2023 में खेले 6 मैचों में 15.67 की औसत और 130.56 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं. इसके आलावा गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैचों में 15.71 की औसत और 8.35 रन प्रति ओवर की रनगति से 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 4/27 रहा हैं. ALSO READ: Kedar Jadhav Wife: केदार जाधव ने खूबसूरत और ग्लैरमस पत्नी की 10 अनदेखी PHOTOS
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:-
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss & elect to bat first against @gujarat_titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj #TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/PwyhnFUFbY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
दिल्ली कैपिटल्स XI: 1 डेविडवॉर्नर (कप्तान), 2 फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), 3 मनीष पांडे, 4 रेली रोसौव, 5 प्रियम गर्ग, 6 रिपल पटेल, 7 अक्षर पटेल, 8 अमन खान, 9 कुलदीप यादव, 10 एनरिच नार्जे, 11 इशांत शर्मा.
गुजरात टाइटन्स XI: 1 रिद्धिमान साहा (wk), 2 अभिनव मनोहर, 3 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 4 विजय शंकर, 5 डेविड मिलर, 6 राहुल तेवतिया, 7 राशिद खान, 8 नूर अहमद, 9 मोहम्मद शमी, 10 मोहित शर्मा, 11 जोश लिटिल. ALSO READ: क्या दूसरी मां बनने जा रही हैं MS Dhoni की पत्नी साक्षी, जानिए सच्चाई