Ajay Devgn Net Worth 2023: अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. ये सुपरस्टार बीतें लगभग 3 दशकों से लगातार अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा हैं. यही कारण हैं कि अब सिर्फ उनके नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती हैं.
अजय देवगन में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक फ़ीस लेने वालें एक्टर में शामिल रहे हैं और अपने लम्बे करियर के दौरान उन्होंने करोड़ों की कमाई की हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में अजय देवगन की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
अजय देवगन की संपत्ति (Ajay Devgn Net Worth 2023)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति लगभग 534 करोड़ रूपए हैं. एक्टिंग के अलावा अजय प्रोडक्शन हाउस, थिएटर और अन्य जगहों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. ALSO READ: BREAKING: ‘अजय देवगन हैं इलियाना डिक्रूज के होने वाले बच्चें के पिता’ खुलासे से सोशल मीडिया में मचा हडकंप
अजय ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके आलावा उनका अपना खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस ‘अजय देवगन फिल्म्स’ है. जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2000 में की थी. इतना ही नहीं उनकी एक वीएफएक्स कंपनी भी है.
अजय देवगन का घर (Ajay Devgn Net Worth 2023)

अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल के मुंबई में 2 सुपर लग्जरी घर हैं. उनका जुहू में एक अपार्टमेंट फ्लैट हैं. इसके आलावा वह मुंबई के मालगारी रोड पर एक डिजाइनर लक्जरी घर के भी मलिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके दोनों घरों की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है.
अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और 2 बच्चों के साथ जुहू के पॉश इलाके में रहते हैं. 4 बेडरूम वाले इस बंगले में जिम, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी, एक मिनी थिएटर सहित सुख सुविधा की लगभग सभी चीजें मौजूद हैं. एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनके बंगले का नाम शिवशक्ति है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है. मुंबई के आलावा अजय का लंदन में एक बंगला भी है. लंदन के पार्कलेन स्थित इस बंगले की कीमत लगभग 55 करोड़ रूपए बताई जाती हैं. ALSO READ: लंदन में घर से लेकर 84 करोड़ के प्राइवेट जेट तक, दुनिया की इन 5 महंगी चीजों के मालिक हैं Ajay Devgn
अजय देवगन का कार कलेक्शन (Ajay Devgn Net Worth 2023)

अजय देवगन एक बेहद रॉयल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं. दरअसल वह प्राइवेट जेट खरीदने वाले पहले इंडियन सेलिब्रेटी थे. उन्होंने साल 2010 में 84 करोड़ रूपए की कीमत वाला हॉकर 800 जेट खरीदा था. इसके आलावा साल 2006 में 2.8 करोड़ की कीमत वाली एक Maserati Quattroporte खरीदी थी.
उनके पास एक 2.7 करोड़ की रेंज रोवर, 1.4 करोड़ की कीमत वाली मर्सीडीज बेंज एस क्लास और 6.95 करोड़ रूपए की कीमत वाली रोल्स रॉयस कलिनन भी हैं.