अजय देवगन(Ajay Devgn) बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. ये दिग्गज बीतें लगभग 30 वर्षों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. अपने शानदार करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं. जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई भी हुई हैं. वर्तमान में ये दिग्गज एक्टर लगभग 500+ करोड़ की संपत्ति का मालिक हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम अजय देवगन की पांच सबसे महंगी चीजों के बारे में जानेगे.
1) Ajay Devgn की सुपर लग्जरी कार मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे

अजय देवगन के पास एक सुपर लग्जरी मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे कार हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपए हैं. इसके आलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू Z4, एक ऑडी Q7 और एक ऑडी A5 स्पोर्टबैक भी है. ALSO READ: BREAKING: ‘अजय देवगन हैं इलियाना डिक्रूज के होने वाले बच्चें के पिता’ खुलासे से सोशल मीडिया में मचा हडकंप
2) रोल्स-रॉयस कुलिनन के भी मालिक हैं Ajay Devgn

अजय देवगन के गैरेज में कई लक्ज़री गाड़ियाँ हैं और उनमें से एक रोल्स-रॉयस कुलिनन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार की कीमत लगभग 6.5 करोड़ रुपए है.
3) Ajay Devgn की वैनिटी वैन

अजय देवगन के पास अपनी खुद की एक बेहद लग्जरी वैनिटी वैन हैं. उनकी वैनिटी वैन में एक कमरा, एक ऑफिस, एक किचन, एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी और मोबाइल जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
4) Ajay Devgn ने लन्दन में ख़रीदा हुआ हैं घर

अजय देवगन का मुंबई में एक आलीशान घर हैं. जिसमे वह पत्नी काजोल और बच्चों के साथ रहते हैं. इसके आलावा उन्होंने लन्दन में भी एक घर ख़रीदा हुआ हैं. जिसकी कीमत लगभग 54 करोड़ रूपए हैं. ALSO READ: शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, Bollywood के टॉप 8 सुपरस्टार्स हैं लाजवाब शेफ
5) Ajay Devgn के पास हैं प्राइवेट जेट

अजय देवगन बॉलीवुड के उन चुनिन्दा स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 सीट वाले हॉकर 800 एयरक्राफ्ट की कीमत लगभग 84 करोड़ रूपए हैं. बताया जाता हैं कि अजय इस जेट का इस्तेमाल ज्यादा मौको पर प्रमोशनल टूर के लिए करते हैं.