Ileana D’Cruz: 36 साल की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में हैं. दरअसल इस खूबसूरत अदाकारा की अभी शादी नहीं हुई हैं लेकिन जल्द ही वह एक बच्चे की मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर खुद इलियाना ने इस खबर की पुष्ठी की हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने बेबी बंप की फोटोज पर अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं.
कौन हैं इलियाना डिक्रूज के बच्चे का पिता?

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने ये तो बता दिया हैं कि वह बिना शादी के मां बनने जा रही हैं लेकिन उनके बच्चें का पिता कौन हैं. इसे लेकर उन्होंने चुप्पी सादी हुई हैं. दरअसल अधिकारिक तौर पर वह अभी तक किसी अभिनेता या अन्य किसी को डेट भी नहीं कर रही हैं. ऐसे में मीडिया में उनके बच्चें को लेकर काफी दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार(13 मई) को एक ऐसा खुलासा हुआ हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं. ALSO READ: कैटरीना कैफ की भाभी बन सकती है इलियाना डिक्रूज? एक्ट्रेस भाई को कर रही है डेट
According to our sources, Ileana D’Cruz is pregnant by her boyfriend Ajay Devgn.
— News Of Bollywood (@NewsOfBolly) May 13, 2023
अजय देवगन हैं इलियाना डिक्रूज के बच्चें के पिता

शनिवार सुबह ‘News Of Bollywood’ नाम के एक अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खुलासा किया गया हैं. जिससे सोशल मीडिया में हडकंप मच गया हैं. दरअसल इस अकाउंट से लिखा गया कि ‘हमारे सूत्र के अनुसार, इलियाना डिक्रूज अपने बॉयफ्रेंड अजय देवगन से प्रेग्नेंट हुई हैं.’
इस खबर में कितनी सच्चाई हैं इसकी अद्भुतइंडिया पुष्ठी नहीं करता हैं लेकिन इतना जरुर कहा जा रहा हैं कि इस खबर से फैन्स बेहद हैरान हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. ALSO READ: इलियाना डिक्रूज की 10 बोल्ड फोटोस को देख आप भी हो जायेगे घायल
एक यूजर ने इस खबर पर लिखा, ‘अबे साले तेरे को शर्म नहीं आती किसी को भी बदनाम करने में’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मान गया आपसे बड़ा बेशरम बॉलीवुड में मुझे नहीं लगता दूसरा होगा.’