बॉलीवुड सेलेब्स अपनी निजी लाइफ में प्राइवेसी पसंद करते हैं. लेकिन फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार्स से जुडी सभी छोटी-मोटी बातें जानने के इच्छुक होते हैं. कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सेलेब्स के लिए कैमरे से बचना आसान नहीं होता हैं. इसी बीच हम बॉलीवुड के 10 ऐसे सेलेब्स के बारे में जानेगे, जिन्हें कैमरे ने लव बाइट्स के साथ पकड़ा हैं.
1) अली जाफर
2) करीना कपूर खान
Advertisement
3) कैटरीना कैफ

4) मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान से तलाक के बाद से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. उम्र के बड़े फासले के कारण ये जोड़ी चर्चा में बनी रहती है. इसके आलावा मीडिया में मलाइका अरोड़ा के कुछ वीडियोज भी वायरल हुए थे, जिनमें उनके लव बाइट के साथ देखा गया था.
5) प्रियंका चोपड़ा
6) कंगना रनौत
कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर बार मीडिया कैमरे के सामने अपनी बात रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी निजी लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखने की कोशिश की हैं लेकिन कुछ वर्षों पहले उन्हें गर्दन के ठीक नीचे एक लव बाइट के साथ देखा गया.
7) सैफ अली खान
8) सलमान खान
करण जौहर के विवादित शो ‘कॉफी विद करण’ में सलमान खान ने कहा था कि वो वर्जिन है हालाँकि उनके शरीर पर दिखे लव बाइट ने उनके इस ब्यान को झूठा ठहरा दिया था.
9) शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान भी उन सेलेब्स में शामिल हैं, जो अपने लव बाइट को फ्लॉन्ट करना पसंद करते थे. दीपिका के साथ फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के लिए निकलते समय उन्होंने अपने लव बाइट्स को जगजाहिर किया था.
10) सारा अली खान
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी इस सूची का हिस्सा हैं. सोशल मीडिया में सारा की भी लव बाइट्स की फोटो मौजूद हैं. ये फोटो तब की हैं जब वह कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थी.
Sarra ke andar hi mobile lagane ka irada tha