मैच्चोमैन धर्मेंद्र अभी फ़िल्मी दुनिया से दूरियां बना चुके हैं हालाँकि आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई हैं. प्रशंसक आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालाँकि आज इस लेख में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानेगे, जिसे धर्मेन्द्र काफी पसंद किया करते थे. दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने इंडस्ट्री में लोकप्रियता हासिल करने से पहले प्रकाश कौर से शादी की थी. जिसके बाद उनका अफेयर हेमा मालिनी के साथ रहा और उन्होंने दूसरी शादी कर ली. लेकिन हेमा से शादी के बाद भी उनका नाम एक्ट्रेस अनीता राज से काफी जोड़ा गया.
80 के दशक में धर्मेन्द्र और एक्ट्रेस अनीता राज के अफेयर के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं.
हाल ही में दिग्गज अभिनेता सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस अनीता राज भी उनके साथ पहुंची थी. इंडियन आइडल के सेट पर लगभग 30 साल दोनों मिले और एक-दूसरे से मिलकर दोनों ही काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
दो शादी के बाद धर्मेन्द्र अनीता राज को दिल बैठे थे लेकिन जैसी ही उनके अफेयर की खबर उनकी पत्नी को लगी तो वह काफी नाराज हो गई हालाँकि अभिनेता ने अपनी शादी बचाने के अनीता से दूरियां बना ली थी.
एक्ट्रेस अनीता राज इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं हालाँकि वह छोटे पर्दे पर अब भी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस इन दिनों सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में नजर आ रही है. इस धारावाहिक में राज सरपंच कुलवंत कौर का दमदार किरदार निभा रही हैं.