देश के सबसे फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो वर्तमान में सबसे मनोरंजन कॉमेडी शो हैं. घर के सभी सदस्य इस शो को एक साथ बैठकर देखते हैं. हालाँकि इन दिनों ये शो विवादों में आ गया हैं. दरअसल WWE रेसलर सौरव गुर्जर हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे और अब इस रेसलर ने कपिल शर्मा पर अपने शो में झूठ दिखाने का आरोप लगाया हैं.
कपिल शर्मा अपने शो में आने वाले सभी मेहमानों संग खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान वह अपने गेस्ट के सोशल मीडिया पोस्ट पर आने वाले कुछ मजेदार कमेंट को पढ़कर सुनाते हैं. कपिल के शो में बीतें हफ्ते रणबीर कपूर पहुंचे थे. ऐसे में शो में कपिल ने उनके पोस्ट का भी पोस्टपॉर्टम किया. कपिल शर्मा ने इस अंदाज में मनाया अपनी लाडली बेटी का जन्मदिन, देखें फोटोज
View this post on Instagram
बता दे WWE रेसलर सौरव गुर्जर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे. इसी दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक फोटो अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. जिसमें रणबीर रेसलर सौरव गुर्जर के कंधों पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं. कपिल ने अपने शो में सौरव के पोस्ट का ही पोस्टपॉर्टम किया. इसी दौरान कपिल ने सौरव के पोस्ट पर आए कमेंट पढ़े लेकिन सौरव ने अब उन कमेंट्स भी झूठा बताया हैं.
सौरव गुर्जर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कपिल शर्मा की एक छोटी क्लिप शेयर की और लिखा, “कपिल शर्मा आप अच्छे इंसान है, लोगो को हॅसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम यें झूठें कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर. ये स्वीकार्य नहीं है. जय हिंद.” पठान के हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, ‘फिल्म प्रमोशन के लिए पनौती है कपिल शर्मा शो’
आप अच्छे इंसान है @KapilSharmaK9 लोगो को हॅसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम यें झूठें कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर।
This is not acceptable😡
जय हिंद🇮🇳 #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/W8iKOfOTXY— Saurav Gurjar (@Sanga_WWE) March 5, 2023
बता दे सौरव का कहना हैं कि कपिल शर्मा अपने शो में जो फोटोज पर आने वाले कमेंट पढ़ते हैं वो झूठे होते हैं. कपिल सिर्फ शो में कॉमेडी करने के लिए बनावटी कमेंट पढ़ते हैं हालाँकि सच्चाई ये हैं कि फोटो पर इस तरह के कमेंट नहीं आते हैं.