सुनील नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस फिरकी गेंदबाज ने अपनी जादुई गेंदों पर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाई हैं. आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास क्रिकेट बैट खरीदने तक भी पैसे नहीं थे. हालाँकि क्रिकेट के प्रति बेटे की लगन देखने के बाद उनके पिता ने पेंशन के पैसों से उन्हें बैट दिलाया था.
वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज सुनील नारायण आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं. दरअसल उन्होंने साल 2012 में केकेआर के तरफ से आईपीएल खेलना शुरू किया था. जिसके बाद से वह बीतें 10 सालों से इसी टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल इतिहास में केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. जाने कैसे मजदूर के बेटे से स्टार क्रिकेटर बने उमेश यादव, यहाँ देखें कब हुई शादी कौन है उनकी बीवी
सुनील नारायण टी20 क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं हालाँकि उनका यहां तक का सफर आसान नहीं रहा हैं. उनके पिता परिवार के पेट पालने के लिये छोटे-मोटा काम किया करते थे. इसके आलावा उन्होंने टैक्सी चलाई और रेस्तरा में सफाई कर्मचारी के रूप में भी किया हैं.
सुनील नारायण के पिता शाहिद नारायण ने एक बार अपने बेटे की क्रिकेट जर्नी के बारे बताया था कि बचपन से क्रिकेट के प्रति सुनील का काफी लगाव था लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे. जिसके कारण मैंने उसके लिये पुराने पैड्स ख़रीदे थे. मेरी मां अपने पेंशन के पैसों से सुनील के लिये पहला बैट ख़रीदा था.
सुनील नारायण के परिवार के लिए बेटे को सफल बनाने का सफर आसान नहीं रहा हैं लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा सुनील को सपोर्ट किया. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और वर्तमान में वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं और सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं. Umran Malik: देखिए कैसे एक फल बेचने वाले का बेटा बन गया देश के सबसे तेज गेंदबाज, फोटो कर देगी भावुक
सुनील नारायण की फॅमिली के बारे में एक बात काफी हैरानी वाली हैं. दरअसल सुनील आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन आज भी उनके माता-पिता पुराने दो कमरें के मकान में ही रहते हैं.