Sanjay Dutt : संजय दत्त और मान्यता वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में से एक मानी जाती हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि संजय ने दो पत्नियों से तलाक के बाद मान्यता को हमसफर मनाया. बताया जाता हैं कि संजय दत्त की लाइफ में मान्यता की एंट्री तब हुई थी जब संजू बाबा का उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक तक नहीं हुआ हैं.
जानिए कहाँ और कब हुई हैं Sanjay Dutt और मान्यता की मुलाकात

संजय दत्त और मान्यता की पहली मुलाकात के बारे में यासेर उस्मान ने अपनी किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय संजय दत्त’ में जिक्र किया था. उन्होंने लिखा कि संजू बाबा और मान्यता की पहली मुलाकात फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन ने कराई थी.
बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि दुबई की रहने वाली मान्यता एक मुस्लिम महिला हैं और उन्होंने संजय से शादी करने पहले अपना नाम दिलनवाज शेख से बदलकर मान्यता कर दिया था. दरअसल बताया जाता हैं कि साल 1999 में बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए वह मुंबई आई थी. ALSO READ : संजय दत्त की पत्नी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, फोटोज देख सर्दी में छूट पाएंगे पसीने
Sanjay Dutt की पत्नी मान्यता ने बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम

मुंबई में आने के बाद मान्यता को कुछ खास काम नहीं मिला. ऐसे में उनके करियर में एक समय ऐसा आया जब उन्होंने बी-ग्रेड और सी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
साल 2002 में मान्यता ने सी-ग्रेड फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ में काम किया था. दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म के राइट्स संजय दत्त ने 20 लाख रूपए में खरीदे थे. फिल्म में मान्यता ने बेहद इंटीमेट और बोल्ड सीन्स किए थे. जिससे संजय दत्त काफी शर्मिंदा हो गए थे. इसके बाद संजू बाबा ने फिल्म के राइट्स खरीदे और कथित तौर पर एक फिल्म के पोस्टर, सीडी और डीवीडी मार्किट से हटवा दिए थे. ALSO READ : संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने सौतेली माँ मान्यता पर तोड़ी चुप्पी, दिखाए शरीर पर पड़े ऐसे निशान
2008 में Sanjay Dutt और मान्यता ने शादी

संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी की थी. बता दे जब दोनों ने शादी की थी तब मान्यता की उम्र महज 29 साल थी जबकि सजू बाबा की उम्र 50 साल थी लेकिन दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग अन्यों के प्रेरणादायक हैं.