बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी प्रेमिका गौरी खान से शादी की. हालाँकि आज इस लेख में हम गौरी और शाहरुख खान की शादी के बाद का एक हिस्सा जानेगे, जिसके बारे में बेहद कम लोग हो जानते होंगे.
शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी बेहद पुरानी हैं. दरअसल दोनों के बीच प्यार जब से हैं तब शाहरुख ने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी. गौरी मॉडल हुआ करती थी, और मॉडलिंग के सिलसिले में ही वह दिल्ली से मुंबई चली गई और किंग खान भी उनके पीछे चल दिए थे. 25 अक्टूबर 1991 को कड़ी मशक्कत के बाद शाहरुख और गौरी ने शादी की. जब दोनों की शादी हुई जब शाहरुख अपनी पहली फिल्म ‘दिल आशना हैं’ की शूटिंग कर रहे थे.
किंग खान की ये फिल्म हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बन रही थी. शादी के तुरंत बाद शाहरुख फिल्म की शूटिंग के लिए चले गए थे. दरअसल ये उस समय की बात हैं जब वह अपने दोस्तों के साथ रहते थे.
शादी के बाद शाहरुख ने सुहागरात के लिए एक होटल बुक किया था. शूटिंग खत्म करके जैसी ही वह होटल पहुंचे तो तभी हेमा मालिनी की कॉल आई. हेमा ने कॉल करके कहा कि वह तुरन्त उनसे मिलना चाहती हैं. जिसके बाद शाहरुख बिना किसी देरी के पत्नी गौरी के साथ फिल्म के सेट पर पहुँच गए. इस दौरान उन्होंने पत्नी गौरी को मेकअप रूम में बैठा दिया.
हेमा के कॉल के बाद शाहरुख अपनी सुहागरात छोड़कर सीधे सेट पर पहुँच गए हालाँकि हेमा मालिनी खुद वहां मौजूद नहीं थी.
फिल्म की शूटिंग रात करीब 2 बजे तक चलती रही हालाँकि हेमा सेट पर नहीं पहुंची. दूसरी तरफ गौरी शाहरुख के इंतज़ार में शादी का जोड़ा और भारी ज्वेलरी पहनकर घंटों तक मेकअप रूम में बैठी रही.
रात दो बजे जब शाहरुख को पता चला कि हेमा मालिनी नहीं आएगी तो वह तुरंत पत्नी गौरी के पास पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि गौरी मेकअप रूम में बैठी-बैठी ही सो चुकी थी. शाहरुख को देखकर गौरी मुस्कान के साथ उठी लेकिन शाहरुख पत्नी गौरी को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए.
शाहरुख खान ने खुद इंटरव्यू में इस किस्से को याद करते हुए बताया था, कि दिन रात उन्हें अपने फैसले पर बहुत रोना आया था. लेकिन हेमा मालिनी को उस दिन शाहरुख की शादी के बारे जानकारी नहीं थी. जिसके कारण ये सब हुआ था.