आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की सबसे यादगार पारी खेली. कोहली ने आईपीएल हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का छठा आईपीएल शतक जड़ा.
विराट कोहली ने जड़ा छठा आईपीएल शतक

187 रनों के मुश्किल लक्ष्य के जवाब में कोहली ने सिर्फ 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और अपनी टीम की जीत तय कर दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गई हैं. ALSO READ: गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली: जानिए ICC वर्ल्ड कप में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर
विराट कोहली ने तोड़े 2 रिकॉर्ड

सनराइजर्स के खिलाफ 100 रनों की पारी के साथ रन मशीन कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. दरअसल ये दिग्गज आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे अधिक आईपीएल शतक लगाने के मामलें में जोस बटलर को पछाड़कर क्रिस गेल की बराबरी कर ली हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड संयुक्त से क्रिस गेल और कोहली के नाम हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में 6-6 शतक लगाए हैं. ALSO READ: विराट कोहली से पंगा लेना Naveen-ul-Haq को पड़ा भारी, अब अकेले में रोता होगा ये खिलाड़ी
इसके आलावा जोस बटलर ने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं जबकि केएल राहुल, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने 4-4 आईपीएल शतक लगाए हैं.
विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसिस के साथ बनाया खास रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे अधिक शतकों के आलावा कोहली अपने साथी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस के साथ एक सीजन में 800+ रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना डाला हैं. दरअसल आईपीएल में अभी तक किसी भी जोड़ी ने एक सीजन में 800 रन नहीं बनाए थे.
कोहली और फाफ डू प्लेसिस से पहले जॉनी बेयरस्ट्रो और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 791 रन बनाए थे, इसके आलावा फाफ डू प्लेसिस और रुरुतुराज गायकवाड की जोड़ी ने आईपीएल 2021 में 756 रन बनाए थे.