सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा ठोक दिया हैं. मैच में कोहली ने शानदार 100 रनों की पारी खेली. इसके पारी के दौरान रन मशीन ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.
आज इस लेख में हम मैच के दौरान बने 10 रिकार्ड्स के बारे में जानेगे
1) विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर के छठा शतक लगाया.

2) 100 रनों की पारी के साथ ही कोहली आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 6 शतकों की बराबरी की. ALSO READ: विराट कोहली ने जड़ा छठा आईपीएल शतक, इतिहास रचते हुए तोड़ डाले दो बड़े रिकॉर्ड
3) विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस के बीच 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. जोकि आईपीएल इतिहास में आरसीबी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हैं.
आरसीबी के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
181* – विराट कोहली- देवदत्त पडिक्कल बनाम vs RR 2021
172 – विराट कोहली- फाफ डु प्लेसिस vs SRH आज
167 – क्रिस गेल-तिलकरत्ने दिलशान बनाम PWI, 2013
148 – विराट कोहली- फाफ डु प्लेसिस vs MI 2023
4) कोहली और फाफ डू प्लेसिस की बीच हुई 172 रनों की साझेदारी लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी हैं.

रन-चेज़ (आईपीएल) में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड:
184* – गौतम गंभीर-क्रिस लिन vs GL, 2017
181* – विराट कोहली- देवदत्त पडिक्कल vs RR, मुंबई 2021
181* – शेन वॉटसन- फाफ डु प्लेसिस vs KXIP 2020
172 – विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस vs SRH, आज
5) 172 रनों की साझेदारी के साथी कोहली-डू प्लेसिस की जोड़ी एक आईपीएल सीजन में 800+ रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई हैं.
6) 100 रनों की पारी के साथ ही कोहली ने आईपीएल 2023 में 500+ रन भी पूरे किए. वह ये कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ALSO READ: गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली: जानिए ICC वर्ल्ड कप में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर
7) कोहली ने मैच में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 34 रन बनाए. एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने के मामलें में भुवि चौथे स्थान पर आ गए हैं.

8) मैच में फाफ डू प्लेसिस ने 71 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही वह आईपीएल 2023 में 700+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
9) सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने मैच में 104 रनों की पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला आईपीएल शतक लगाया.
10) मैच में 100 रन बनाने के बाद कोहली को मैच ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. जोकि उनके आईपीएल करियर का 16वां मैन ऑफ द मैच अवार्ड हैं.