Sanya Malhotra उन कलाकारों में से एक हैं, जो अपने काम से अधिक अपनी व्यक्तिगत लाइफ के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से की थी जिसमें उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान इस अभिनेत्री ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे दर्दनाक हादसों का खुलासा किया जिन्हें सुनने के बाद फैंस आश्चर्यचकित हो उठे हैं। सान्या मल्होत्रा ने बताया कि किस तरह से पब्लिक में उनके साथ कई बार छेड़छाड़ हुई है, और अपने साथ हुए इन खौफनाक हादसों को याद करते हुए इस अभिनेत्री की आंखें नम हो उठी।

कई बार हुई छेड़छाड़ का शिकार (Sanya Malhotra)
सान्या ने अपने कॉलेज के दिनों की एक घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे एक्ट्रेस बनने के बाद उनका एक फैंस सेल्फी लेने के बहाने उनके पास आया, और अचानक आकर उनके हिप्स पर हाथ रख दिया। उन्होंने कहा कि वह उसकी इस बेहूदी हरकत से काफी परेशान थी, लेकिन वहां मौजूद फोटोग्राफरों में से किसी ने भी मेरी किसी प्रकार से सहायता नहीं की।
लेकिन बाद में मैंने उस व्यक्ति को अपने पास बुला कर उससे यह कहा कि तुमने यह बहुत गलत किया है।
View this post on Instagram
कालेज के दिनों में भी हुई गलत हरकतों का शिकार (Sanya Malhotra)
इंटरव्यू के दौरान सान्या ने अपने कॉलेज के दिनों की एक दर्दनाक घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे वह एक बार रहे कालेज से अकेले घर लौट रही थी, उन्होंने उस दौरान मेट्रो में सफर किया इसी बीच कुछ लड़के उनकी मेट्रो में आकर घुस गए, उन लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ तो की ही, इसके साथ उन्हें बहुत ही गलत ढंग से टच भी किया, लेकिन मेट्रो में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मेरी किसी प्रकार से कोई सहायता नहीं की।
खौफनाक मंजर को याद करते हुए रो पड़ी एक्ट्रेस (Sanya Malhotra)
आगे इस खौफनाक मंजर को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यह समय उनके लिए बेहद डरावना था। मेट्रो से बाहर निकलने के बाद भी उन लड़कों ने काफी दूर तक मेरा पीछा किया, और मैं इस पूरी घटना के दौरान एकदम अकेली थी। जिसके चलते मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा, बहुत से लोगों ने मुझसे यही कहा कि आखिर उस दौरान तुमने उन लड़कों से क्यों नहीं कुछ कहा, तुम्हें कुछ तो कहना चाहिए था। लेकिन जब कोई ऐसे दौर से गुजरता है तो उसे सिर्फ उस मंजर से बाहर निकलने की तलाश होती है ना कि उसमें फंसे रहने की और ऐसे हालातों में उसका दिमाग काम नहीं करता और वह बहुत डर जाता है।
उन्होंने अपने मन को शांत किया और फिर वॉशरूम जाकर अपने पिता को फोन लगाया कि वह आकर उन्हें जल्दी ले जाए इतना कहते-कहते इस एक्ट्रेस की आंखें नम हो उठी।
एक्ट्रेस बनने के बाद भी हुई बदतमीजी का शिकार (Sanya Malhotra)

सान्या मल्होत्रा के करियर पर नजर डालें, तो हाल ही में वह फिल्म ‘कटहल’ में नजर आई। उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने साथ हुए इन दर्दनाक हादसों को याद किया। इसके साथ साथ अभिनेत्री ने यह भी बताया कि स्टार बनने के बाद भी वह पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं रही बल्कि उन्हें इस दौरान भी इस तरह की घटनाओं से गुजरना पड़ा।