आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं हालाँकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने वार्म अप मैच खेलने शुरू कर दिया हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम पांच ऐसे खिलाड़ियों की सूची लाए हैं, जिन्हें अब तक संन्यास ले लेना चाहिए था लेकिन वह वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे.
वेस्ले बैरेसी- 39 साल (नीदरलैंड)
भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नीदरलैंड के वेस्ले बैरेसी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. बता दे वेस्ले साल 2011 में भी भारतीय सरजमी पर वर्ल्ड कप खेले थे. 39 साल के इस दिग्गज ने वनडे करियर में अब तक 45 मैचों में 1193 रन बनाए हैं.
रूलोफ वान डेर मेर- 38 साल (नीदरलैंड)
ALSO READ: ICC World Cup 2023 को लेकर सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बोले- भारत नहीं ये टीम जीतेगी खिताब
रूलोफ वान डेर मेर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेलते थे हालाँकि पिछले सालों से वह नीदरलैंड का हिस्सा हैं. 38 साल के इस खिलाड़ी नीदरलैंड के लिए खेले 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके आलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया हैं.
मोहम्मद नबी- 38 साल (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद शमी भी इस सूची का हिस्सा हैं. अफगानिस्तान के लिए 147 वनडे खेलने वाले 38 साल के नबी ने अपने करियर में 3153 रन बनाने के साथ-साथ 154 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह भी दिखाई हैं.
महमुदुल्लाह- 37 साल (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह का नाम भी सूची का हिस्सा हैं. दरअसल ये खिलाड़ी बीतें कुछ समय से बेहद कम क्रिकेट खेलता हुआ नजर आया हैं लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में जगह दी हैं. 37 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक वनडे में 5000 से अधिक रन बनाए हैं.
ALSO READ: ICC World Cup: क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये 4 टीमें खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल
रविचंद्रन अश्विन- 37 साल (भारत)
रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही अंदाज में चुना गया था. दरअसल इस खिलाड़ी ने बीतें 6 साल में सिर्फ 5-6 वनडे ही खेले थे लेकिन फिर भी इस 37 वर्षीय सीनियर खिलाडी को वर्ल्ड कप का टिकेट दिया गया.