Harbhajan Singh: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार(19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमे कंगारू टीम ने 6 विकेट की जीत के साथ छठा बार वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लिया हैं.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट्रिक कमिंस ने महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने लाइव मैच के दौरान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया हैं. जिससे फैन्स बेहद गुस्सा हैं.
ALSO READ: हार से दुखी कोहली को अनुष्का ने लगाया गले, वायरल हुई फोटो
Harbhajan Singh ने किया अनुष्का शर्मा का अपमान

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के अर्द्धशतको की मदद से 50 ओवरों में 240/10 का स्कोर बनाया. बता दे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए ऐसी बात कह दी है. हरभजन का ब्यान सुनकर क्रिकेट फैन्स बेहद गुस्सा हैं और भज्जी से माफ़ी मांगने की बात कह रहे हैं.
दरअसल फाइनल मैच के दौरान एक तरफ भारत की विकेट गिर रही थी. इसी दौरान कैमरा स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी की ओर गया. इन दोनों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में कमेंट करते हुए हरभजन सिंह के कहा, ‘इनको क्रिकेट के बारे में तो इतनी नॉलेज है नहीं तो फिर यह क्या बात कर रही होंगी? शायद यह बॉलीवुड के बारे में बात कर रही होंगी.’
हरभजन सिंह का ये ब्यान सुनकर भारतीय क्रिकेट फैन्स बेहद गुस्सा हैं और भज्जी से माफी मांगने को कह रहे हैं.
ALSO READ: VIDEO: हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे सिराज, बुमराह ने लगाया गले, वीडियो देख आपके भी छलक जाएंगे आंसू
देखें Harbhajan Singh की वीडियो:-
Harbhajan Singh shouldn’t be part of commentary. He is misogynist. @harbhajan_singh
apologise immediately. @AnushkaSharma@theathiyashetty@klrahul@imVkohli pic.twitter.com/2yQOZvV7CR— Dee ♥️ (@deeptantalizing) November 19, 2023