सेलिब्रिटीज का अफेयर कोई आम बात नही है। और क्रिकेटर्स के साथ एक्ट्रेसों का अफेयर भी कोई नई बात नही है।
हमारे देश के ऐसे कई क्रिकेटर्स है जिनका शादी बॉलीवुड अभिनेत्री से हुई हो। इस लिस्ट में 70 के दर्शक शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी से लेकर आज के विराट और अनुष्का शर्मा तक का नाम शामिल है।

वहीं यहां कई जोड़ियां ऐसी भी है जिनके अफेयर की खबरे तो सुर्खियों में रही पर बात आगे तक नहीं पहुंच पाई। आज के इस पोस्ट में ऐसी ही कुछ क्रिकेटर्स के साथ एक्ट्रेसों के अफेयर्स के बारे में बताएंगे
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला

क्रिकेटर ऋषभ पंत और ग्लैमर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के अफेयर की बाते साल
2018 में काफी चर्चे में रही थी। रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले की बात आगे बढ़ती क्रिकेटर ने एक्ट्रेस से किनारा कर लिया था। बताया जाता है की ऋषभ ने उर्वशी के व्हाट्सअप नंबर तक ब्लॉक कर दिया था।
एम एस धोनी और दीपिका पादुकोण

एम एस धोनी और दीपिका का भी नाम शामिल है इस लिस्ट में।इन दोनो के नजदीकियों की खबरे भी चर्चे में रही। हालांकि यह एक झूठी अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं था। दरअसल , धोनी ने एट्रेस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एक टी 20 मैच के लिए इनवाइट किया था जिसके बाद इन दोनो की रिश्ते की अफवाह फैलने लगी थी।
परिणीति चोपड़ा और हार्दिक पांडेया

इन दोनों को लेकर भी हाल ही में यह खबरे सामने आई थी की यह दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। हालांकि परिणीति खुद इस बात को इंकार करते हुए कहा था की, ‘में सिंगल हूं या नहीं हू यह महत्वपूर्ण नहीं है , महत्वपूर्ण यह है की में हार्दिक को डेट नही कर रही हूँ.”