कादर खान बॉलीवुड के एक बहुमुखी अभिनेता थे. 80-90 के दशक में उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैन्स के दिलों पर राज किया हैं. हालाँकि जब उनका निधन हुआ तो डायरेक्टर डेविड धवन के आलावा इंडस्ट्री के किसी भी स्टार ने एक फोन तक नहीं किया. कादर खान के बेटे सरफराज खान ने बताया कि पिताजी के साथ गोविंदा और अमिताभ बच्चन जैसी स्टार्स ने सबसे ज्यादा काम किया लेकिन उनके निधन पर किसी ने एक कॉल तक नहीं की.
बेटे ने बताया कि कादर कहते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी को याद नहीं रखता हैं, ऐसे में उन्हें किसी से उम्मीद भी नहीं थी. सरफराज ने कहा कि 4 दशक तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी उनके पिता को भुला दिया गया था. कादर खान के निधन पर गोविंदा ने एक ट्वीट द्वारा उन्हें पिता सामान बताया था, जिस पर उनके बेटे सरफराज ने बीबीसी से बातचीत के दौरान रिएक्शन भी दिया था.
गोविंदा के ट्वीट पर सरफराज ने कहा था कि चाहे लोग प्यार जताने के लिए उन्हें पिता कहते हों हालाँकि असली दुःख मुझे हैं. मैंने ही उनका ख्याल रखा. किसी और ने उन्हें याद तक नहीं किया. सरफराज़ ने कहा, “मेरे पिता ने पूरी लाइफ बॉलीवुड को दे दी हालाँकि उन्होंने कभी इस चीज़ की उम्मीद नहीं की. शायद जब वो काम करते थे तब उन्होंने देखा था कि सीनियर्स के साथ अंतिम समय में किस तरह का व्यवहार किया जाता हैं.”
कादर खान ने दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन के साथ कई फिल्मों में काम किया हैं. सरफराज ने खुलासा किया कि डेविड धवन को छोड़कर इंडस्ट्री के किसी भी स्टार्स ने एक फोन तक नहीं किया. सरफराज ने बताया, “बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो ट्रेंड बना है, उसे भविष्य में सभी को झेलना पड़ेगा. बाद में लोग संवेदना जताते हैं, सब दिखावा करते हैं. इंडस्ट्री के लोग दिखावे के लिए लोग शादियों में जाकर नांचते हैं और खाना भी परोसते हैं हालाँकि हकीकत ये नहीं है. जब मेरे पिता को ये अहसास हुआ कि उन्हें अकेले ही लड़ाई लड़नी है तभी उन्होंने हमें बता दिया था कि हमारी इंडस्ट्री अहसान फरामोश है, कभी किसी से कोई उम्मीद मत रखना. शायद उन्हें किसी बात से काफी दुख पहुंचा होगा.”
Trending
- बचपन में कूड़ा बीनता था ये क्रिकेटर अब 10 करोड़ की गाड़ी में घूमता हैं, पहचाना?
- जब यमराज छुट्टी पर होते हैं तो….. ये होता हैं, देखें वीडियो
- वर्ल्ड कप से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद
- SRK से मिलने इंडोनेशिया से आई फीमेल फैन, 3 दिन तक भूखी- प्यासी मन्नत के बाहर खड़ी रही, फिर…
- AUS के खिलाफ अनिल कुंबले को पछाड़कर इतिहास रच सकते हैं अश्विन, लेने हैं सिर्फ 3 विकेट
- AUS के सीरीज के बाद टीम इंडिया से हो जाएगी केएल राहुल की छुट्टी, वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर लेने उनकी जगह
- बॉलीवुड अभिनेत्री का सलमान खान पर फूटा गुस्सा, बोली- अपने आप की तरह की घटिया हो…
- IND vs AUS: पहले ODI में जीत के साथ इतिहास रच देगी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में बनेगी नंबर 1