पान-मसाला या गुटखा चबाने के मामलें में इंडियन सबसे आगे रहते हैं. कुछ लोगों को तो इसकी इतनी गन्दी लत होती हैं कि वे ये भूल जाते हैं कि वे कहाँ बैठकर गुटखा खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे शादी का मंडप पर बैठा दूल्हा गुटखा चबा रहा हैं लेकिन दुल्हन को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया और दूल्हे को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा किया कि अब उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा विडियो @official_niranjanm87 अकाउंट से शेयर किया गया हैं. जिसे अब हजारों लोग देख चुके हैं. विडियो में मंडप पर बैठा दूल्हा गुटखा खा रहा हैं, जिसे देखकर दुल्हन भड़क जाती हैं और फिर वो ऐसा करती हैं, जिसे देखकर लोगों की हंसी छुट जाएगी.
देखें विडियो:-
View this post on Instagram
विडियो में साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडित मन्त्र पढ़ रहे हैं. इसी बीच दुल्हन पंडित को रुकने के लिए कहती हैं और पास बैठे एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं. ये सब देख दूल्हे के मुहं से एक शब्द नहीं निकलता, क्योंकि खुद उसके मुहं में गुटखा भरा होता हैं. दूल्हा सिर्फ ऊं… ऊं… करता है. जिसके बाद दुल्हन सभी को हैरान करते हुए दूल्हे को भी एक थप्पड़ जड़ देती हैं.

थप्पड़ जड़ने के बाद दुल्हन चिल्लाकर बोलती है कि मुंह में गुटखा रखे हो, जल्दी थूको इसे. दुल्हन के डर से तुरन्त दूल्हा खड़ा होता हो और गुटखा थूक देता है.
भारत की युवा पीढ़ी को गुटखे जैसे नुकसानदायक चीजों की लत चुकी हैं जोकि अंदर से उनके शरीर को खोखला कर रही हैं. कुछ राज्य सरकारों ने गुटखे पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ हैं लेकिन फिर भी इसकी बिक्री पर रोक नहीं लग पाई हैं.