Thalapathy Vijay Net Worth: देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साउथ की फिल्में खूब पसंद की जाती है। साउथ की फिल्मों को लोग देशभर के लोग बहुत पसंद करते हैं और खूब प्यार देते हैं। साथ ही इस में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी लोग बहुत पसंद करते हैं।
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय(Superstar Thalapathy Vijay) इंडिया के सबसे महंगे एक्टरों में से एक हैं। वह इतनी ज्यादा फीस लेते हैं कि बॉलीवुड के एक्टर वहां तक पहुंची नहीं सकते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। और संपत्ति के मामले में बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक है। पिंकविला के रिपोर्ट के अनुसार थलापति विजय के पास बेशुमार प्रॉपर्टी हैं।
थलापति विजय फिल्मों में इतना करते हैं चार्ज

साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति फिल्म के जरिए कमाई करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नेलसन दिलीपकुमार की फिल्म जानवर के लिए 100 करोड़ चार्ज किया था। इसके अलावा बड़े-बड़े ब्रांड को भी प्रमोट करते नजर आते हैं। उसके लिए भी मोटी फीस लेते हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। खबरों की माने वह 445 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं।
आलीशान घर में रहते हैं विजय

एक्टर के पास चेन्नई के नीलांकरई के पास कैसुरिना ड्राइव स्ट्रीट पर वह अपनी खुद की शानदार बंगले में रहते हैं। वह अपने इस गर में अपने फैमिली के साथ रहते हैं। उनका घर हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज के घर के जैसा नजर आता है।
लग्जरी गाडियों का है क्लेक्शन

थलापति विजय के पास करोड़ों रुपए की लग्जरी गाडियां है। एक्टर के पास , Volvo XC90, Mercedes Benz ,लैंड रोवर के साथ BMW X5 & X6, Audi A8 L, Ford Mustang GLA जैसी लग्जरी कारें हैं। उनकी फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं। उनके करोड़ो फैन फ्लोविंग है।
ये भी पढ़ें-इन सेलेब्स ने Reality Show में आकर दर्शकों को बनाया बेवकूफ, पकड़ी गई चोरी तो होना पड़ा शर्मिंदा